Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yamla Pagla Deewana Phir Se Movie Review: हंसी के गुब्बारों से भरी धर्मेंद्र, सनी, बॉबी देओल की कॉमेडी, सलमान की एंट्री लगाया तड़का

Yamla Pagla Deewana Phir Se Movie Review: हंसी के गुब्बारों से भरी धर्मेंद्र, सनी, बॉबी देओल की कॉमेडी, सलमान की एंट्री लगाया तड़का

Yamla Pagla Deewana Phir Se Movie Review: धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है.'यमला पगला दीवाना फिर से' एक्शन और कॉमेडी से भरपूर फिल्म है. 'यमला पगला दीवाना फिर से' में कृति खरबंदा ग्लैमरेस हॉट अवतार देखने को मिला है. फिल्म में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, रेखा, शत्रुघ्न सिन्हा भी कैमियो करते नजर आए हैं.

Advertisement
Yamla Pagla Deewana Phir Se Movie Review
  • August 31, 2018 9:23 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Yamla Pagla Deewana Phir Se Movie Review धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ आज 31 अगस्त 2018 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. फिल्म में देओल परिवार की तिगड़ी दर्शकों का मन मोहने में कामयाब हो रही रही हैं. ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ की रिलीज के साथ ही फिल्म को लेकर रिव्यू आने शुरू हो गए हैं. एक्शन और कॉमेडी के डबल डोज से भरपूर फिल्म यमला पगला दीवाना में सलमान खान की शानदार एंट्री दर्शकों की दिल जीत रही है.

फिल्म – यमला पगला दीवाना फिर से (एक्शन कॉमेडी)

स्टार कास्ट – धर्मेन्द्र, सनी देओल, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, जॉनी लीवर, असरानी

गेस्ट अपीरियंस- सलमान खान, रेखा, सोनाक्षी, शत्रुघ्न सिन्हा

स्टार – 3

फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से की पूरी कहानी एक ऐसे वैद्य के किरदार के आस – पास घूम रही है जो अपनी असरकारी दवाओं की वजह से बड़ी-बड़ी दवाइयों की कंपनियों की तरक्की में कांटा बना हुआ हैं, उसके पास एक बरसो पुराना फॉर्मुला है जिसका नाम है ‘वज्र कवच’ . यह हर बीमारी का रामबाण ईलाज है. फिल्म में सनी देओल बैघ की किरदार निभा रहे हैं, जिनका नाम होता है वैद्य पूरन. वहीं धर्मेंद्र जयंत परमार नाम के शख्‍स का किरदार निभा रहे हैं, जबकि बॉबी देओल ‘काला’  नाम के एक लड़के का किरदार निभा रहे हैं. 

फिल्म में सनी देओल काफी कम बोलने वाली शख्स हैं, लेकिन जो भी कोई उनकी चुप्पी तोड़वाने की कौशिश करता है वो उसे छोड़ते भी नहीं हैं. सनी देओल (वैघ पूरन) की सारे ईलाके में में काफी अच्छी इज्जत होती है वहीं उनके भाई बॉबी देओल उर्फ काला को लोग बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं वो एक लोफर की भूमिका में हैं. फिल्म में बॉबी देओल 40 साल के एक अविवाहित लड़के की भूमिका में हैं जो कि हमेशा कनाडा जाने के सपने देखते रहते हैं. वहीं धर्मेंद्र फिल्म में एक रंगीन मिजाज शख्स का किरदार निभा रहे हैं जो कि पेशे से वकील होते हैं. धर्मेंद्र को अपने चारों ओर हमेशा हसीन लड़कियां दिखाई देती हैं. फिल्म में कृति खरबंदा बेहद ग्लैमरेस अवतार में नजर आई हैं. 

Yamla Pagla Deewana Phir Se Movie Review: एक्शन-कॉमेडी से भरपूर है धर्मेंद्र, बॉबी और सनी देओल की यमला पगला दीवाना फिर से

Yamla Pagla Deewana Phir Se celeb reaction: अक्षय कुमार समेत इन सितारों ने यमला पगला दीवाना फिर से को दिया जबरदस्त रिएक्शन

 

Tags

Advertisement