Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yamla Pagla Deewana Phir Se Movie Review: एक्शन-कॉमेडी से भरपूर है धर्मेंद्र, बॉबी और सनी देओल की यमला पगला दीवाना फिर से

Yamla Pagla Deewana Phir Se Movie Review: एक्शन-कॉमेडी से भरपूर है धर्मेंद्र, बॉबी और सनी देओल की यमला पगला दीवाना फिर से

Yamla Pagla Deewana Phir Se Movie Review: धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' कल शुक्रवार 31 अगस्त 2018 को रिलीज हो रही है. 'यमला पगला दीवाना फिर से' फिल्म एक्शन और कॉमेडी के डबल डोज से भरपूर है. 'यमला पगला दीवाना फिर से' में कृति खरबंदा लीड रोल में मौजूद हैं. फिल्म में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, रेखा, शत्रुघ्न सिन्हा भी कैमियो के तौर पर मौजूद हैं.

Advertisement
Yamla Pagla Deewana Phir Se Movie Review
  • August 30, 2018 3:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Yamla Pagla Deewana Phir Se Movie Review बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ कल शुक्रवार 31 अगस्त 2018 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है. ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है. यमला पगला दीवाना फिर से साल 2011 में आई फिल्म यमला पगला दीवाना की फ्रेंचाइंजी फिल्म है. इस सीरीज की दो फिल्में पहले ही रिलीज हो चुके हैं. बता दें कि ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, रेखा, शत्रुघ्न सिन्हा स्पेशल अपीरियंस के तौर पर मौजूद हैं. हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के राफता राफता गाने में सभी कास्ट एक साथ नजर आए थे. अगर आप भी ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ देखने जाने का मन बना रहे हैं पढ़ लें रिव्यू…

फिल्म – यमला पगला दीवाना फिर से (एक्शन कॉमेडी)

स्टार कास्ट – धर्मेन्द्र, सनी देओल, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, जॉनी लीवर, असरानी

गेस्ट अपीरियंस- सलमान खान, रेखा, सोनाक्षी, शत्रुघ्न सिन्हा

यमला पगला दीवाना फिर से मूवी रिव्यू (Yamla Pagla Deewana Phir Se Movie Review)

धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में कृति खरबंदा भी लीड रोल में मौजूद हैं. फिल्म में बॉबी देओल एक आशिक के किरदार में सबका दिल जीतने वाले हैं तो वहीं धर्मेंद्र यमला के किरदार में दिखेगें जो अपने आप में मस्ते मौले इंसान हैं. फिल्म में सनी देओल पगला के किरदार के साथ-साथ दमदार एक्शन करते नजर आएंगे. फिल्म में कॉमेडी के साथ एक्शन का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं फिल्म में सलमान खान की एंट्री दर्शकों को और भी उत्सुक कर सकती है. अब फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से पूरी कहानी जाननी है तो इसके लिए आपको सिनेमा घर का रुख तो करना पड़ेगा ही. 

Yamla Pagla Deewana Phir Se Box Office Prediction: सनी देओल की यमला पगला दीवाना फिर से पहले दिन कमा सकती है 3.5 करोड़

Stree Movie Review: हॉरर कॉमेडी से भरपूर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री जीत लेगी दर्शकों का दिल

Tags

Advertisement