Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yamla Pagla Deewana Phir Se Celebs Reaction Highlights: सलमान खान समेत इन सितारों ने धर्मेंद्र, बॉबी, सनी देओल को दी बधाई

Yamla Pagla Deewana Phir Se Celebs Reaction Highlights: सलमान खान समेत इन सितारों ने धर्मेंद्र, बॉबी, सनी देओल को दी बधाई

Yamla Pagla Deewana Phir Se Celebs Reaction Highlights: धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ आज 31 अगस्त 2018 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर सलमान खान, अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, सुनील शेट्टी, राहुल देव, साजिद खान, करण जौहर, रितेश देशमुख समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने देओल परिवार को विश किया है.

Advertisement
Yamla Pagla Deewana Phir Se Celebs Reaction Live Update
  • August 31, 2018 10:04 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Yamla Pagla Deewana Phir Se Celebs Reaction  Highlightsधर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. फिल्म की रिलीज के साथ ही ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ को लेकर बॉलीवुड सितारों के रिव्यू आने शुरू हो गए हैं. ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ को सेलेब्स से काफी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. बॉलीवुड सेलिब्रिटी ट्विटर और फेसबुक के जरिए फिल्म को लेकर अपना-अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं. बता दें कि यमला पगला दीवाना फिर से एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसमें सलमान खान, रेखा, सोनाक्षी सिन्हा कैमियो में नजर आ रही हैं.

धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’को अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, सुनील शेट्टी, राहुल देव, साजिद खान, करण जौहर, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, सलमान खान समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने शानदार बताया है. ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ में कृति खरबंदा बेहद हॉट अवतार में नजर आ रही हैं. फिल्म में सलमान खान भी कुछ देर के लिए नजर आ रहे हैं. उन्हें भी धर्मेंद्र की तरह हमेशा अपने आस पास खूबसूरत लड़िकयां नजर आती हैं. फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ में कॉमेडी के गुब्बारों के साथ एक्शन का भरपूर तड़का मौजूद है.

Yamla Pagla Deewana Phir Se Celebs Reaction Highlights

https://twitter.com/karanjohar/status/1034844434142318597

Yamla Pagla Deewana Phir Se Movie Review: मासूम कॉमेडी फिल्म है ‘यमला पगला दीवाना फिर से’

Yamla Pagla Deewana Phir Se Review Ratings: यमला पगला दीवान फिर से को फिल्म समीक्षकों ने दिए 2.5 स्टार

 

Tags

Advertisement