Yamla Pagla Deewana Phir Se Box Office Collection Day 3 Live Updates: सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक 3 करोड़ 75 लाख का कलैक्शन कर चुकी है. फिल्म ने पहले दिन 1.75 लाख की कमाई की है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि, फिल्म रिलीज के तीसरे दिन 3 करोड़ की कमाई कर सकती है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. धर्मेंद्र. सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन महज 1 करोड़ 75 लाख की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की है. वहीं फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 2 करोड़ का कलैक्शन कर पाई है. यमला पगला दीवाना फिर से की अब तक की कमाई 3 करोड़ 75 लाख की है. ऐसे में फिल्म के तीसरे दिन की के बारे में कहा जा सकता है कि, यमला पगला दीवाना फिर से रिलीज के तीसरे दिन 3 करोड़ की बॉक्स ऑफिस पर कामई कर सकती है.
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म की शुरुआत जरुर धीमी हुई है लेकिन विकैंड पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलैक्शन कर सकती है. कॉमेडी, ड्रामे से भरपूर फिल्म में डायलॉग और कॉमेडी का भरमार है. यमला पगला दीवाना फ्रंचाइजी की बनी ये तीसरी फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से में एक बार फिर से देओल परिवार कॉमेडी नजर आ रही है.
फिल्म के बजट की बात करें तो, यमला पगला दीवाना फिर से 25 से 30 करोड़ के बजट में बनी है. फिल्म के गानें और फिल्म की कहानी को काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म का एक गाना राफ्ता राफ्ता में सलमान खान ने कैमियो रोल किया है. सलमान का अलावा गाने में सोनाक्षी सिन्हा, रेखा, शत्रुघन सिन्हा नजर आये हैं.
Similarly a low Day 1 for #YamlaPaglaDeewanaPhirSe is a sad scenario … audiences are ruthless and they have the power to smell a product …which is ALWAYS FAIR & RIGHT … so they shy away !!!!
— Girish Johar (@girishjohar) September 1, 2018
Yamla Pagla Deewana Phir Se Movie Review: मासूम कॉमेडी फिल्म है ‘यमला पगला दीवाना फिर से’