Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yamla Pagla Deewana Phir Se Box Office Collection Day 1: धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की यमला पगला दीवाना फिर से ने पहले दिन कमाए 1.5 करोड़

Yamla Pagla Deewana Phir Se Box Office Collection Day 1: धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की यमला पगला दीवाना फिर से ने पहले दिन कमाए 1.5 करोड़

Yamla Pagla Deewana Phir Se Box Office Collection Day 1: धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की कॉमेडी फिल्म यमला पगला की तीसरी सीरिज समला पगला दीवाना फिर से बॉक्स ऑफस पर दस्तक दे चुकी है. ओपनिंग डे पर फिल्म ने सिर्फ 1.5 करोड़ रुपए का ही बिजनेस किया है.

Advertisement
  • August 31, 2018 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. धर्मेंद्र, सनी दोओल और बॉली देओल स्टारर फिल्म यमला पगला दिवाना फिर से बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. फिल्म में दर्शको को दबरदस्त कॉमेडी देखने को मिल रही है. इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पहले दिन अपना जादू चलाने में कामयाब नहीं हुई है. जी हां देओल्स के बड़े नाम और सलमान खान, रेखा, सोनाक्षी सिन्हा के साथ बावजूद फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से ओपनिंग डे पर 1.5 करोड़ रुपए का ही बिजनेस कर पाई है.

फिल्म समीक्षक Sumit Kadel ने ट्वीट कर यमला पगला दीवाना फिर से का फर्स्ट डे कलेक्शन शेयर किया है. यमला पगला दीवाना फिर से एक कॉमेडी फिल्म है. जिसे दर्शको का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. दर्शको को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था. क्योंकि यमला पगला दीवाना सीरिज की ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले फिल्म की दो सीरिज रिलीज हो चुकी है. पहले सीरिज को दर्शको का काफी अच्छा रिस्पांस मिला था. उसके बाद मेकर्स दुसरी सीरिज लेकर आए लेकिन वो बॉक्स ऑफस पर कुछ खास कर पाने में कामयाब नहीं हो पाई. अब फैंस को यमला पगला दीवाना फिर से से काफी उम्मीद है.

अभी तक दर्शको से लेकर सेलेब्स तक हर किसी ने फिल्म को लेकर बहुत ही अच्छा रिव्यू दिया है. इस फिल्म के साथ राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री भी वॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. फिल्म को अभी तक बहुत ही बेहतरीन रिव्यू मिल रहा है. लेकिन भी ये नहीं कहा जा सकता है कि कौन सी फिल्म किस फिल्म को मात देगी. ये तो दर्शको द्वारा मिलने वाला रिस्पांस ही इस बात का खुलासा कर पाएगा. वैसे फिल्म में धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की एक्टिंग को बहुत ही सराहा जा रहा है.

 

Yamla Pagla Deewana Phir Se Movie Review: मासूम कॉमेडी फिल्म है ‘यमला पगला दीवाना फिर से’

Yamla Pagla Deewana Phir Se Review Ratings: यमला पगला दीवान फिर से को फिल्म समीक्षकों ने दिए 2.5 स्टार

Tags

Advertisement