Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yami Gautam Traditional Look Photo: दुल्हन बनीं यामी गौतम, ट्रेडिशनल लुक में खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

Yami Gautam Traditional Look Photo: दुल्हन बनीं यामी गौतम, ट्रेडिशनल लुक में खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

Yami Gautam Traditional Look Photo: हाल ही में बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और हॉट एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक बेहद ही खूबसूरत फोटो शेयर की है. फोटो में यामी दुल्हन के रुप में नजर आ रही हैं. फैंस को यामी का ये बेहतरीन अवतार काफी पसंद आ रहा है. फोटो पर काफी सारे लाइक और कमेंट्स आ चुके हैं. फैंस यामी के इस खूबसूरत ब्राइडल लुक पर कमेंट कर काफी तारीफें कर रहे हैं.

Advertisement
Yami Gautam Traditional Look Photo
  • August 2, 2019 11:49 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और हॉट एक्ट्रेस में से एक यामी गौतम अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी हॉट एंड बोल्ड फोटो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में यामी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक बेहद ही खूबसूरत फोटो शेयर की है. फोटो में यामी दुल्हन के अवतार में नजर आ रही हैं. फैंस को भी यामी का यह खूबसूरत ब्राइडल लुक काफी पसंद आ रहा है. फैंस फोटो पर काफी सारे लाइक और कमेंट कर यामी के इस हॉट ट्रेडिशनल लुक की तारीफें कर रहे हैं. फोटो में यामी ग्रीन और क्रीम कलर के लहंगे में भारी शृंगार के साथ नजर आ रही है.

यामी गौतम अक्सर ही सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. अक्सर ही यामी के कई अलग-अलग अवतार वाले फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती हैं. यूट्यूब पर भी यामी गौतम की कई फोटोशूट वीडियो भी देखने को मिल जाया करती हैं. इसके अलावा यामी गौतम इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अपकमिंग फिल्म के प्रोजेक्ट को लेकर चर्चाओं में हैं. यामी गौतम जल्द ही मल्टी टैलेंटेड सिंगर/एक्टर दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म में नजर आने वाली हैं.

https://www.instagram.com/p/B0n8L4PF9xQ/

https://youtu.be/z1qIZjjuZg4

बता दें कि यामी गौतम और दिलजीत दोसांझ की यह फिल्म कॉमेडी होगी. साथ ही फिल्म का औपचारिक ऐलान हो चुका है. फिलहाल यामी गौतम और दिलजीत दोसांझ की इस फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हो पाया है. जानकारी के लिए बता दें कि रमेश तौरानी इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं और अजीज मिर्जा के बेटे हारून इसका निर्देशन करेंगे. इसके अलावा यामी गौतम अभी आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म बाला की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Bz7Zpg3FdYC/

https://www.instagram.com/p/ByNbYtwFoCw/

https://www.instagram.com/p/ByNZfT4F42A/

इस फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक हैं और काफी लंबे समय बाद आयुष्मान खुराना और यामी गौतम बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. इससे पहले यामी गौतम विक्की कौशल के साथ उरी- सर्जिकल स्ट्राइक में नजर आई थी. फिल्म को काफी पसंद किया गया था. फैंस को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आई थी. यामी गौतम कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. जैसे बदलापुर, बत्ती गुल मीटर चालु, काबिल. यामी गौतम का किरदार हमेशा से ही सराहनीय रहा है.

https://www.instagram.com/p/ByM1wpYFGE8/

https://www.instagram.com/p/Bx18zzvFouP/

Kajal Aggarwal Fan Loses 60 lakh To Fraudsters: एक्ट्रेस काजल अग्रवाल से मिलने के लिए फैन ने दिए 60 लाख रुपए, बदले में मिला धोखा

Khandaani Shafakhana Box Office Collection Day 1: सोनाक्षी सिन्हा, बादशाह, वरुण शर्मा की फिल्म खानदानी शफाखाना की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री

Tags

Advertisement