मुंबई : यामी गौतम स्टारर ‘आर्टिकल 370’ फिलहाल बॉक्स ऑफिस में चल रही है. आदित्य सुहास जंभाले के निर्देशन में बनी ये फिल्म 23 फरवरी 2024 को रिलीज होगी. इसे दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. इसका सबूत फिल्म की कमाई के आंकड़े देते हैं, ये फिल्म जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने से […]
मुंबई : यामी गौतम स्टारर ‘आर्टिकल 370’ फिलहाल बॉक्स ऑफिस में चल रही है. आदित्य सुहास जंभाले के निर्देशन में बनी ये फिल्म 23 फरवरी 2024 को रिलीज होगी. इसे दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. इसका सबूत फिल्म की कमाई के आंकड़े देते हैं, ये फिल्म जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने से जुड़े मुद्दों को हमारे सामने लाती है. ये फिल्म देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में काफी लोकप्रिय है.
यामी गौतम की फिल्मों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. तभी तो इस फिल्म को रिलीज के तीन दिन बाद ही ब्लॉकबस्टर का टैग मिल गया है. फिल्म के शुरुआती ओपनिंग वीकएंड में वर्ल्डवाइड ग्रॉस बॉक्स ऑफिस के आंकड़े सामने आ गए. इसके मुताबिक ”आर्टिकल 370” ने अब तक 34. 71 करोड़ का ग्लोबल बिजनेस किया है. यामी ने इसके लिए अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया है. यामी गौतम ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि जब आर्टिकल 370 बन रही थी तो कई लोगों ने कहा था कि दर्शकों को फिल्म पसंद नहीं आएगी. लोगों ने कहा कि ये बहुत टेक्निकल फिल्म है, और कई राजनीतिक शब्द हैं और उनमें से कई हमें लोगों द्वारा बताए गए हैं.
अभिनेत्री ने आगे कहा “जो लोग हमें इस फिल्म को ना बनाने की सलाह दे रहे थे, उन्हें बिल्कुल गलत साबित करने के लिए आप सभी का धन्यवाद. हमारी छोटी-सी फिल्म को इतना प्यार देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद. बता दें कि मालूम हो कि प्रीमियर के दिन इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 59 लाख रुपये का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन 7.4 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 9.6 करोड़ रुपये की कमाई की. आंकड़ों के अनुसार घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 23.14 करोड़ रुपये हो गया है.