मुंबई: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इन दिनों अमृतसर में अपनी नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसे निर्देशक आदित्य धर बना रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म की टीम में एक्ट्रेस यामी गौतम भी शामिल हुईं। वहीं शूटिंग से समय निकालकर संजय दत्त, यामी गौतम और पति आदित्य धर ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका। इस दौरान यामी अपने बेटे वेदविद के साथ नजर आईं।
गोल्डन टेंपल के दौरे की तस्वीरों में यामी गौतम अपने बेटे को सीने से लगाए दिखीं। हालांकि, तस्वीरों में उनके बेटे का चेहरा साफ नजर नहीं आया। यामी ने क्रीम कलर का सूट पहन रखा था और माथे पर बिंदी के साथ नो-मेकअप लुक अपनाया हुआ था। आदित्य धर के लिए यह पहली बार नहीं है जब वह स्वर्ण मंदिर पहुंचे हों। पिछले महीने वह रणवीर सिंह के साथ भी यहां आए थे। रणवीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा था, “जाको राखे साईंया मार सके ना कोई।”
यामी गौतम ने 2021 में निर्देशक आदित्य धर से शादी की थी। उनकी शादी बेहद निजी रखी गई थी, जिसकी जानकारी फोटोज के जरिए उन्होंने अपने फैंस को दी। यामी ने अपनी शादी का मेकअप खुद किया था, जिसे उनके फैंस ने खूब सराहा। शादी के तीन साल बाद, मई 2024 में यामी ने अपने बेटे को जन्म दिया और उसका नाम वेदविद रखा गया। वर्क फ्रंट की बात करे तो यामी गौतम को हाल ही में फिल्म आर्टिकल 370 में देखा गया था। इस फिल्म को दर्शकों से काफी सराहना मिली थी। वहीं, संजय दत्त और आदित्य धर की इस नई फिल्म को लेकर फैंस में उत्सुकता बनी हुई है।
ये भी पढ़ें: हॉस्पिटल से लौटी हिना खान, जमकर की मस्ती, तस्वीरें वायरल
टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. यह मैच पाकिस्तान के सिर्फ तीन शहरों…
मूली के पत्तों को अक्सर बेकार समझकर फेंक दिया जाता है, लेकिन ये पत्ते सेहत…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ी आकाशदीप चर्चा में रहे. बता…
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बीजिंग के दौरे पर हैं। यह बैठक 5…
बता दें की लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि घर में मेहमान बनकर आए…
झारखंड के गुमला जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…