Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yami Gautam Photo: यामी गौतम की फिटनेस का खुला राज, वर्कआउट करते हुए सामने आई फोटो

Yami Gautam Photo: यामी गौतम की फिटनेस का खुला राज, वर्कआउट करते हुए सामने आई फोटो

Yami Gautam Photo: यामी गौतम ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पर अपने जिम वर्कआउट की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे पुशअप्स करती दिखाई पड़ रही है. यामी के जिमिंग की इस तस्वीर पर उनके फैंस के शानदार कमेंट आ रहे हैं.

Advertisement
yami gautam
  • October 24, 2018 9:57 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. छोटे पर्दे के बाद बड़े पर्द पर भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकीं यामी गौतम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. यामी रोज नई नई तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपना एक वर्कआउट करते हुए फोटो शेयर किया. जिसमें वे जिम में पुश अप्स लगाती दिख रही हैं. फोटो के कैप्शन में यामी ने लिखा है- असली मजा दिमाग के सक्रिय रहने पर आता है और शरीर की एक्सरसाइज से, दोनों ही एकजुट हैं. 

फोटो में यामी ने जिम वेस्ट और केपरी पहनी हुई है और उनकी फिटनेस देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे जिम के भीतर हर रोज कितनी मेहनतच करती होंगी.

https://youtu.be/G4sa2OaQnTc

यामी अपनी आखिरी फिल्म शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ बत्ती गुल मीटर चालू में दिखाई पड़ी थीं. इस फिल्म में यामी ने वकील की भूमिका निभाकर लोगों का दिल जीता था. इसके अलावा हाल ही में उन्होंने एक सेक्सी फोटो शूट भी कराया था जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. बता दें कि फिल्म विक्की डोनर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली यामी इन दिनों फिल्म उरी की शूटिंग में व्यस्त हैं. यामी की ताजा तस्वीर पर उनके फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया आ रही है. लोग उनकी फिटनेस की खूब तारीफ कर रहे हैं. यामी की इस वर्कआउट फोटो पर 6 घंटे के भीतर 57,763 लाइक्स आ चुके हैं और ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

Janhvi Kapoor Hot Photo: फ्लोरल प्रिंट कोट-पैंट में दिखा जाह्नवी कपूर का दिलकश अंदाज

Manushi Chhillar latest hot photo: मानुषी छिल्लर ने शेयर की हॉट फोटो, फैंस से पूछा- बोलो मैं कहां हूं?

https://youtu.be/-ArpMOHSOFo

Tags

Advertisement