नई दिल्ली, कश्मीरी फाइल्स को लेकर जनता समेत समीक्षक और प्रधानमंत्री तक अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब बॉलीवुड से भी कंगना के बाद यामी गौतम ने फिल्म पर कुछ कहा है. जहां उन्होंने अपने पति के कश्मीरी पंडित होने से इस फिल्म को और अपने भावों को जोड़ा है.
कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों के अत्याचार के जख्मों को एक बार फिर से द कश्मीरी फाइल्स ने ताज़ा कर दिया है. फिल्म के दृश्य और रक्तपात दर्शकों को हिला कर रख देता है. देश भर से लोगों के आ रहे रिएक्शन के बीच अब एक और बॉलीवुड नाम ने अपनी राय फिल्म को लेकर साझा की है. आपको बता दें की यामी गौतम ने पिछले साल ही आदित्य धर से शादी कर ली थी. लेकिन बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि यामी के पति कश्मीरी पंडित हैं. जिस वजह से उनकी इस फिल्म को लेकर क्या राय है ये मायने रखती है.
दरअसल फिल्म को लेकर यामी गौतम ने एक ट्वीट में अपने भावों को साझा किया. जिसमें उन्होंने लिखा, मैंने एक कश्मीरी पंडित से विवाह किया है और मैं जानती हूं की शांति पसंद इस समुदाय ने क्या-क्या अत्याचार झेले हैं. देश के अधिकांश हिस्से को इस घटना की जानकारी ही नहीं. कुल 32 साल लगे हमें जहां एक फिल्म की ज़रुरत पड़ी सच जानने के लिए.
फिल्म को लेकर कश्मीरी पंडित डायरेक्टर आदित्य धर ने भी एक पोस्ट साझा किया. इसमें उन्होंने लिखा, ‘आपने कश्मीरी पंडितों के कई दृश्य देखे होंगे जो थिएटर में फिल्म द कश्मीर फाइल्स देखने के बाद टूट गए थे. ये भाव सत्य है. ये भाव दिखाते हैं कि कितने लंबे समय तक हमने अपने दर्द और इस त्रासदी को दबाए रखा. अब तक हमारे पास न तो रोने के लिए कंधे थे और न ही सुनने के लिए कान.’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, भारत की कहानियों…
HAR W vs BEN W: भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास बना, एक ही मैच में…
रविवार को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…