Yami Gautam On The Kashmir Files : फिल्म पर बोलीं यामी गौतम- कश्मीरी पंडित से शादी की है. जानती हूं दर्द

Yami Gautam On The Kashmir Files  नई दिल्ली, कश्मीरी फाइल्स को लेकर जनता समेत समीक्षक और प्रधानमंत्री तक अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब बॉलीवुड से भी कंगना के बाद यामी गौतम ने फिल्म पर कुछ कहा है. जहां उन्होंने अपने पति के कश्मीरी पंडित होने से इस फिल्म को और अपने भावों को जोड़ा […]

Advertisement
Yami Gautam On The Kashmir Files : फिल्म पर बोलीं यामी गौतम- कश्मीरी पंडित से शादी की है. जानती हूं दर्द

Riya Kumari

  • March 15, 2022 6:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Yami Gautam On The Kashmir Files 

नई दिल्ली, कश्मीरी फाइल्स को लेकर जनता समेत समीक्षक और प्रधानमंत्री तक अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब बॉलीवुड से भी कंगना के बाद यामी गौतम ने फिल्म पर कुछ कहा है. जहां उन्होंने अपने पति के कश्मीरी पंडित होने से इस फिल्म को और अपने भावों को जोड़ा है.

कश्मीरी पंडित हैं यामी के पति आद‍ित्य धर

कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों के अत्याचार के जख्मों को एक बार फिर से द कश्मीरी फाइल्स ने ताज़ा कर दिया है. फिल्म के दृश्य और रक्तपात दर्शकों को हिला कर रख देता है. देश भर से लोगों के आ रहे रिएक्शन के बीच अब एक और बॉलीवुड नाम ने अपनी राय फिल्म को लेकर साझा की है. आपको बता दें की यामी गौतम ने पिछले साल ही आदित्य धर से शादी कर ली थी. लेकिन बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि यामी के पति कश्मीरी पंडित हैं. जिस वजह से उनकी इस फिल्म को लेकर क्या राय है ये मायने रखती है.

 

 

फिल्म पर क्या बोली यामी?

दरअसल फिल्म को लेकर यामी गौतम ने एक ट्वीट में अपने भावों को साझा किया. जिसमें उन्होंने लिखा, मैंने एक कश्मीरी पंडित से विवाह किया है और मैं जानती हूं की शांति पसंद इस समुदाय ने क्या-क्या अत्याचार झेले हैं. देश के अधिकांश हिस्से को इस घटना की जानकारी ही नहीं. कुल 32 साल लगे हमें जहां एक फिल्म की ज़रुरत पड़ी सच जानने के लिए.

आदित्य धर ने भी साझा की अपनी राय

फिल्म को लेकर कश्मीरी पंडित डायरेक्टर आदित्य धर ने भी एक पोस्ट साझा किया. इसमें उन्होंने लिखा, ‘आपने कश्मीरी पंड‍ितों के कई दृश्य देखे होंगे जो थ‍िएटर में फ‍िल्म द कश्मीर फाइल्स देखने के बाद टूट गए थे. ये भाव सत्य है. ये भाव दिखाते हैं कि कितने लंबे समय तक हमने अपने दर्द और इस त्रासदी को दबाए रखा. अब तक हमारे पास न तो रोने के लिए कंधे थे और न ही सुनने के लिए कान.’

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार

Advertisement