Yami Gautam Femina Photoshoot: यामी गौतम ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटो पोस्ट कर सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. फेमिना वेडिंग टाइम्स मैगजीन के कवर पेज के लिए यामी गौतम ने बेहद हॉट फोटोशूट कराया है. उनका ये फोटो उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहती हैं. यामी गौतम सोशल मीडिया पर अपनी बेहद हॉट, सेक्सी और बोल्ड फोटो पोस्ट करती रहती हैं. यामी गौतम का ये अंदाज उनके फैन्स को भी बेहद पसंद आता है. यामी गौतम सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से जुड़ी रहती हैं. यामी गौतम सोशल मीडिया पर अपनी सेक्सी और हॉट फोटो पोस्ट कर तापमान बढ़ाती रहती हैं. यामी गौतम के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 8.7 मिलियन हैं. तो आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं, फैन्स उन्हें बेहद पसंद करते हैं.
यामी गौतम ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. फेमिना वेडिंग टाइम्स मैगजीन के कवर पेज पर नजर आईं हैं. इस फोटो में वह बेहद हॉट और सेक्सी लग रही हैं. अभी उन्हें फोटो डाले थोड़ा ही समय गुजरा है लेकिन उनके फोटो पर 80 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. उनके इस फोटो पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. उनका ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मैगजीन के कवर पेज फोटो में यामी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वह बैठ पर लेटी हुई हैं.
https://youtu.be/f0sQaoz_h4w
https://www.instagram.com/p/Bqyy9Ajlf7o/
यामी गौतम ने इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर एक और फोटो पोस्ट किया है. जिसमें वह बेहद सेक्सी और बोल्ड लग रही हैं. यामी गौतम इस पोटो में बिल्कुल परी जैसी लग रही हैं ऐसा हम नहीं कमेंट कर उनके फैन्स कह रहे हैं. यामी गौतम कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं. यामी गौतम ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी. यामी गौतम ने अपने अभिनय के दम पर अलग पहचान बनाई है.
https://www.instagram.com/p/BogZpD2Fzhq/
https://www.instagram.com/p/Bp1NSdyFERL/
https://www.instagram.com/p/Bp81ThElDMO/
https://www.instagram.com/p/BqFHfWFl2op/
https://www.instagram.com/p/Bqgrslbl5JC/
https://www.instagram.com/p/BqzGph9F3Qt/
https://www.instagram.com/p/BqyqYrDFCA0/
https://www.instagram.com/p/BqzGnC8F-sy/
https://youtu.be/CRiWyqc7qpQ