Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • यामी गौतम और शाहिद कपूर की इस ब्लैक एंड वाइट फोटो को देख फैंस भी पूछ पड़े- किससे शिकायत है ?

यामी गौतम और शाहिद कपूर की इस ब्लैक एंड वाइट फोटो को देख फैंस भी पूछ पड़े- किससे शिकायत है ?

शाहिद कपूर और यामी गौतम ने अपनी ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर की है. फोटो को शेयर करके उन्हें किसी बात से शिकायत हैं जिसका पता शायद बत्ती गुल मीटर चालू के ट्रेलर में ही पता लगेगा. दोनों इस ब्लैक एंड वाइट फोटो में बल्ब पकड़े हुए नजर आ रहे है. फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू 21 सितंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
shahid kapoor yami gautam shares black and white photo
  • August 10, 2018 4:38 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर्स यामी गौतम और शाहिद कपूर ने अपनी ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर की है. लेकिन इस फोटो को शेयर करते ही उन्हें किसी से शिकायत है और उनकी इस शिकायत को सुनने वाला कोई नहीं है. यामी और शाहिद ने  अपने अपने हाथ में बल्ब पकड़ रखा हैं और इस नए पोस्टर पर मुझे शिकायत है लिखा हुआ नजर आ रहा है.

आखिर किसे नहीं होती शिकायत पर इन्हें सुनेगा कौन. इस मैसेज के साथ शाहिद और यामी की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू का ट्रेलर कल से चालू हो जाएगा. श्रद्धा, शाहिद और यामी लगातार अपनी फिल्म के नए पोस्टर जारी कर रहे हैं. इन पोस्टर्स को देखने के बाद फिल्म के लिए फैंस के मन में काफी क्रेज बढ़ गया है.

फिल्म की कहानी भी काफी दिलचस्प होने वाली है. पहली बार किसी बॉलीवुड डायरेक्टर ने देश के किसी ऐसे मुद्दे पर फिल्म बनानी की सोची हैं जिससे हर गांव से लेकर छोटे शहरों और बड़े शहरों में रहने वाले लोग जूझ रहे है. फिल्म की कहानी महंगे बिजली के बिल के बारे में है जो लोगों द्वारा नहीं चुकाया जा रहा है. फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंंह ने किया हैं जिन्होंने पहले फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा का निर्देशन किया था.

फिल्म में श्रद्धा कपूर भी अहम रोल में नजर आएंगी. 21 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. लेकिन उससे पहले 10 अगस्त शुक्रवार को 12.30 बजे फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है. ट्रेलर के लिए भी दर्शकों के मन में काफी एक्साइटमेंट भरी है.

https://www.instagram.com/p/BmRe6arH-5Q/?taken-by=yamigautam

https://www.instagram.com/p/BmRG0SsloH5/?taken-by=shahidkapoor

Batti Gul Meter Chalu Poster: बत्ती गुल मीटर चालू के ट्रेलर रिलीज से पहले देखें शाहिद कपूर, यामी गौतम और श्रद्धा कपूर का गंभीर लुक

Batti Gul Meter Chalu Poster: बत्ती गुल मीटर चालू ट्रेलर रिलीज से पहले शाहिद का सामने आया ये जोशीला लुक

Tags

Advertisement