बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की ‘काबिल’ एक्ट्रेस यामी गौतम की नई फिल्म का ऐलान हो चुका है. यामी गौतम की जोड़ी अब मल्टी टैलेंटेड सिंगर/एक्टर दिलजीत दोसांझ के साथ जमने जा रही है. पहली बार एक साथ दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी. यामी और दिलजीत की ये फिल्म कॉमेडी होगी. यामी गौतम की इस फिल्म का टाइटल अभी डिसाइड नहीं हो पाया है. इसका निर्माण रमेश तौरानी करेंगे. जिसे लेकर ऑफिशियल ऐलान हो चुका है.
यामी गौतम और दिलजीत दोसांझ फिल्म का निर्देशन अजीज मिर्जा के बेटे हारून करेंगे. इतना ही नहीं ये फिल्म इस वजह से भी खास होगी क्योंकि इसके जरिए डायरेक्टर के तौर पर हारून बॉलीवुड में डेब्यू भी करने जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन इसकी शूटिंग साल के अंत में शुरू हो जाएगी. यामी फिलहाल अपनी दूसरी फिल्म और दिलजीत अर्जुन पटियाला में बिजी चल रहे हैं.
यामी गौतम फिलहाल आयुष्मान के साथ बाला फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. इस फिल्म का अमर कौशिक के निर्देशन में बनी थी. दोनों की ढेरों फोटो वीडियो सामने आ चुकी हैं. ये साल यामी गौतम का शानदार रहा है, इस साल उन्होंने उरी- सर्जिकल स्ट्राइक जैसी सुपरहिट फिल्म दी थी.
विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म उरी सुपरहिट रही थी. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इससे पहले यामी गौतम बदलापुर, बत्ती गुल मीटर चालु, काबिल जैसी कई फिल्मों में वह नजर आ चुकी हैं.
वहीं दिलजीत दोसांझ फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म अर्जुन पटियाला की शूटिंग में बिजी है. इस फिल्म में कृति सेनन और उनकी जोड़ी देखने को मिलेगी. फिल्म का पोस्टर भी जारी हो चुका है.
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…