Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yami Gautam and Diljit Dosanjh New Film : यामी गौतम-दिलजीत दोसांझ की नई कॉमेडी फिल्म का ऐलान, अजीज मिर्जा के बेटे हारून करेंगे निर्देशन

Yami Gautam and Diljit Dosanjh New Film : यामी गौतम-दिलजीत दोसांझ की नई कॉमेडी फिल्म का ऐलान, अजीज मिर्जा के बेटे हारून करेंगे निर्देशन

Yami Gautam and Diljit Dosanjh New Film : 'काबिल' एक्ट्रेस यामी गौतम और दिलजीत दोसांझ की नई फिल्म का ऐलान हो चुका है. . यामी गौतम की इस फिल्म का टाइटल अभी डिसाइड नहीं हो पाया है. यामी और दिलजीत की फिल्म का निर्माण रमेश तौरानी करेंगे.

Advertisement
Yami Gautam and Diljit Dosanjh New Film
  • May 29, 2019 6:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की ‘काबिल’ एक्ट्रेस यामी गौतम की नई फिल्म का ऐलान हो चुका है. यामी गौतम की जोड़ी अब मल्टी टैलेंटेड सिंगर/एक्टर दिलजीत दोसांझ के साथ जमने जा रही है. पहली बार एक साथ दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी. यामी और दिलजीत की ये फिल्म कॉमेडी होगी. यामी गौतम की इस फिल्म का टाइटल अभी डिसाइड नहीं हो पाया है. इसका निर्माण रमेश तौरानी करेंगे. जिसे लेकर ऑफिशियल ऐलान हो चुका है.

यामी गौतम और दिलजीत दोसांझ फिल्म का निर्देशन अजीज मिर्जा के बेटे हारून करेंगे. इतना ही नहीं ये फिल्म इस वजह से भी खास होगी क्योंकि इसके जरिए डायरेक्टर के तौर पर हारून बॉलीवुड में डेब्यू भी करने जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन इसकी शूटिंग साल के अंत में शुरू हो जाएगी. यामी फिलहाल अपनी दूसरी फिल्म और दिलजीत अर्जुन पटियाला में बिजी चल रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/ByC4pqGl5Lk/

यामी गौतम फिलहाल आयुष्मान के साथ बाला फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. इस फिल्म का अमर कौशिक के निर्देशन में बनी थी. दोनों की ढेरों फोटो वीडियो सामने आ चुकी हैं. ये साल यामी गौतम का शानदार रहा है, इस साल उन्होंने उरी- सर्जिकल स्ट्राइक जैसी सुपरहिट फिल्म दी थी.

विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म उरी सुपरहिट रही थी. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इससे पहले यामी गौतम बदलापुर, बत्ती गुल मीटर चालु, काबिल जैसी कई फिल्मों में वह नजर आ चुकी हैं.

वहीं दिलजीत दोसांझ फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म अर्जुन पटियाला की शूटिंग में बिजी है. इस फिल्म में कृति सेनन और उनकी जोड़ी देखने को मिलेगी. फिल्म का पोस्टर भी जारी हो चुका है.

Taapsee Pannu Game Over New poster: तापसी पन्नू कि फिल्म गेम ओवर का पोस्टर जारी, 30 मई को ट्रेलर होगा रिलीज

Tags

Advertisement