Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • World Cancer Day 2019: वर्ल्ड कैंसर डे पर इमोशनल हुए आयुष्मान खुराना, कैंसर की जंग लड़ने वाली पत्नी ताहिरा कश्यप की फोटो शेयर कर दिया ये मैसेज

World Cancer Day 2019: वर्ल्ड कैंसर डे पर इमोशनल हुए आयुष्मान खुराना, कैंसर की जंग लड़ने वाली पत्नी ताहिरा कश्यप की फोटो शेयर कर दिया ये मैसेज

World Cancer Day 2019: बॉलीवुड एक्ट्रेस आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप इन दिनों कैंसर की बीमारी से लड़ रही हैं. वर्ल्ड कैंसर डे के दिन ताहिरा कश्पय ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए ताहिर ने लिखा- वर्ल्ड कैंसर डे, आज मेरा दिन है. आप सभी को इस द‍िन की बधाई हो, वहीं आयुष्मान खुराना ने भी अपनी पत्नी की फोटो शेयर की है.

Advertisement
Tahira Kashyap share her photo on World Cancer Day, celebrating her cancer scar, have a look
  • February 4, 2019 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताह‍िरा कश्यप कैंसर की बीमारी से लड़ रही हैं. वर्ल्ड कैंसर डे के दिन ताहिरा कश्पय ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए ताहिरा ने लिखा कि- वर्ल्ड कैंसर डे, आज मेरा दिन है. आप सभी को इस द‍िन की बधाई, उम्मीद करूंगी आप सब इस अंदाज में मनाए, जो कैंसर के प्रत‍ि बने टैबू को खत्म कर दे

वहीं बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप की फोटो शेयर की है. आयुष्मा खुराना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- पा ले तू ऐसा फतेह. समंदर भी तेरी प्यास से डरे. तुम्हारे निशान खूबसूरत हैं. तुम मुश्किल राहों पर अपनी राह बनाने वाली हो. कैंसर के बारे में सोच कर जो डिप्रेस होते हैं उनके लिए हमेशा प्रेरणा बनी रहो. वहीं फोटो में ताहिर के सर्जरी के निशान नजर आ रहे हैं. ताहिर के एक ये निशान कैंसर से जंग लड़ रहे लोगों के लिए प्रेरणा है. बता दें कि ताहिरा की बैकलेस फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

https://www.instagram.com/p/BtdB80IBQHe/

बता दें कि आयुष्मान खुराना लैक्मे फैशन वीक में रैंप पर वॉक करती हुईं नजर आईं थी. इंटरनेट पर ताहिरा का वॉक वीडियो काफी वायरल हुआ था. लैक्मे फैशन वीक में ताहिरा का अंदाज देख सबसो काफी पसंद आया है. ताहिरा पिछले काफी समय से कैंसर से जंग लड़ रही हैं. ताहिरा के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली ब्रेदें भी इन दिनों कैंसर से जंग लड़ रही हैं.

https://youtu.be/scr2wbvqwNw

Rani Chatterjee Hot Video: नेहा कक्कड़ के सॉन्ग इसमें तेरा घाटा पर भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी का धमाल

Khesari Lal Yadav Kajal Raghwani New Bhojpuri Video Song: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का ‘बलम जी आई लव यू’ गाना सोशल मीडिया पर मचा रहा है धमाल

Tags

Advertisement