Women's Day Special : ओटीटी प्लेटफार्म पर इन महिला किरदारों ने मचाई धूम, जीता दर्शकों का दिल

Women’s Day Special 

नई दिल्ली, Women’s Day Special  महिलाओं के किरदारों की बात करें तो आज बॉलीवुड और भी कई प्लेटफॉर्म्स पर इन किरदारों में बड़े बदलाव आए हैं. आज हम आपको ऐसे ही महिलाओं के किरदारों के बारे में बताने जा रहे हैं. कौन से हैं वो ओटीटी किरदार

तृप्ति डिमरी की बुलबुल

तृप्ति डिमरी ने नेटफ्लिक्स की फिल्म बुलबुल में मज़बूत महिला किरदार निभाया है. उनके इस किरदार ने उन्हें ओटीटी की दुनिया में काफी नाम दिया है. अनुष्का शर्मा के बैनर टेल बनी यह फिल्म सुपर नैचुरल घटनों पर आधारित थी.

त्रिभंगा में काजोल

ओटीटी प्लेटफार्म पर काजोल की त्रिभंगा में निभाई गयी नृत्यांगना की भूमिका ने भी दर्शकों पर भारी छाप छोड़ी थी. इसमें तन्वी आजमी और मिथिला पालकर ने भी अहम भूमिका निभाई थी.

अ थर्सडे

यामी गौतम का अ थर्सडे में निभाया गया रोल भी दर्शकों द्वारा याद किया जाएगा. यह एक टीचर और उनके 16 स्टूडेंट्स की कहानी है.

बॉम्बे बेगम्स

इस सीरीज में पूजा भट्ट मुख्य किरदार में है. ये वेब सीरीज महिलाओं की कहानी है. जिसे निर्देशन अलंकृता श्रीवास्तव ने दिया है.

आर्या में सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन की आर्या इन दिनों ओटीटी की शान बनी हुई है. इसमें अभिनेत्री जबरदस्त एक्शन मोड में नज़र आयीं हैं. इसके पहले सीज़न के बाद ही दूसरा सीज़न रिलीज़ कर दिया.

महारानी में हुमा कुरैशी

वेब सीरीज महारानी में हुमा कुरैशी का अलग अभिनय दर्शकों का दिल जीतता नज़र आया. यह एक आम महिला की मुख्यमंत्री बनने की कहानी है.

यह भी पढ़ें:

Putin On Russia-Ukraine War : फ्रांस-तुर्की के राष्ट्रपति की बात मानने से पुतिन का इनकार, सिविलियन एयरपोर्ट को उड़ाया 

Tags

bollywood womencelebs on womens daycomedian kapil sharma ottfemale movie charactershow to celebrate womens dayinternational women's daykasada thabara ottkasada thabara ott release datemithra sharma bigg boss ottott platformott platform in indiaott platform new rulesott platformsplatformstarangplus ott platformwhat is ott platformwomen empowermentwomen's daywomens day celebrationwomens day specialwomens day special interview
विज्ञापन