Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शादीशुदा होते हुए भी बॉलीवुड के इन 7 एक्टर्स का रहा दूसरी महिलाओं से अफेयर लेकिन बीवियों ने कर दिया माफ

शादीशुदा होते हुए भी बॉलीवुड के इन 7 एक्टर्स का रहा दूसरी महिलाओं से अफेयर लेकिन बीवियों ने कर दिया माफ

बॉलीवुड का दूसरा नाम मायानगरी है इसको मायानगरी ऐसे ही नहीं कहा जाता यहा कब क्या हो जाये कोई नहीं जानता कब किसका किससे रिश्ता जुड़ जाये और कब किसका किससे रिश्ता टूट जाये इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता, आये दिन यहॉ़ एक नई जोड़ी बनती और बिछड़ती है, लेकिन इनमें से कुछ जोड़ियां ही ऐसी होती है जो अपने पार्टनर की गलतियों को माफ कर अपने रिश्ते को एक नया मौका देते हैं और साथ रहते हैं .

Advertisement
  • February 11, 2018 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री रहस्यों और जटिल रिश्तों से भरा पड़ा है.यहॉ ग्लैमर और स्टारडम के आड़ में आये दिन एक नया रिश्ता जुड़ता और टूट जाता है. बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जहॉ अपने पार्टनर को धोखा देना किसी के लिए भी कोई बड़ी बात नहीं है. बॉलीवुड में कई ऐसे सेलिब्रिटी है जिन्होंने अपने पार्टनर को धोखा दिया जिनमें से कुछ के पार्टनर ने तलाक ले लिया और कुछ के पार्टनर ने उन्हें माफ कर फिर से अपना लिया. आज हम कुछ ऐसे ही सेलिब्रिटी के बारे में आपको बताने जा रहे है जिन्होनें अपने पार्टनर को धोखा दिया और बाद में जब अपने पार्टनर के पास वापस आये तो उनके पार्टनर ने माफ कर दिया.

1. अमिताभ बच्चन-जया बच्चन

Amithabh Bachchan-Jaya Bachchan

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का रिलेशनशिप स्टेटस थोड़ा कान्ट्रोवर्सी भरा रहा. बता दे रेखा और अमिताभ बच्चन जब अपने करियर के शिखर पर थे तब ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था हालांकि कुछ स्थितियों के चलते अमिताभ बच्चन ने जया भादुड़ी से शादी कर ली लेकिन कहा जाता है कि शादी के बाद भी रेखा के लिए अमिताभ बच्चन का प्यार खत्म नहीं हुआ हालांकि जया बच्चन ने कभी हार नहीं मानी और अपने प्यार और शादी पर विश्वास रखा.

2.अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना

Akshay Kumar-Twinkle Khanna

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को प्ले ब्वॉय के रुप में जाना जाता हैं. अक्षय कुमार ने बॉलीवुड की उस समय की सारी टॉप एक्ट्रेस को डेट किया . ऐसे कहा जाता है कि ट्विंकल खन्ना से शादी के बाद भी उनका कई एक्ट्रेस के साथ अफेयर रहा लेकिन ट्विंकल ने अक्षय पर विश्वास किया और अब दोनों सुखी जीवन जी रहे हैं.

3.धर्मेंद्र-प्रकाश कौर

Dharmendra-Prakash Kaur

धर्मेंद्र की शादी प्रकाश कौर से हुई थी और इनके दो बेटे भी थे सन्नी देओल और बॉबी देओल इसके बाद धर्मेंद्र को अपनी को-एक्टर हेमा मालिनी से प्यार हो गया और उनसे शादी करना चाहते थे लेकिन प्रकाश ने धर्मेंद्र को तलाक देने से मना कर दिया था. लेकिन धर्मेंद्र ने उसके बाद इस्लाम कबूल कर लिया जिससे कानूनी तौर पर वह हेमा से शादी कर सके.

4. दिलीप कुमार-सायरा बानो

Dilip Kumar-Sayra Bano

ऐसा कहा जाता है कि अभिनेता दिलीप कुमार का दूसरी अभिनेत्री के साथ अफेयर था जबकि उन्होंने सायरा बानो से शादी कर ली थी इतन नहीं दिलीप कुमार ने अभिनेत्री आसमा के लिए सायरा बानो से तलाक तक ले लिया था लेकिन जब दिलीप कुमार को लगा कि अभिनेत्री उन्हें धोखा दे रही है तो दिलीप कुमार ने आसमा से तलाक ले लिया और वापस सायरा बाने के पास आ गये.सायरा ने उन्हें माफ कर फिर से अपना लिया हालांकि ये भी कहा जाता है कि दिलीप कुमार का मधुबाला के साथ भी अफेयर चला था.

6. गोविंदा-सुनीता आहुजा

Govinda-Sunita Ahuja

ऐसा कहा जाता है कि गोविंदा को रानी मुखर्जी से हद कर दी आपने के सेट पर प्यार हो गया था जबकि वह पहले से सुनीता आहुजा के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. खबर यह भी आई थी की गोविंदा अपना घर छोड़ कर रानी के साथ कहने भी लगे थे लेकिन सुनीता ने कभी तलाक की मांग नहीं की और अचानक गोविंदा का रानी से ब्रेकअप हुआ और वह वापस अपनी वाईफ के पास आ गये.

7. अजय देवगन-काजोल

Ajay Devgan-Kajol

ऐसा कहा जाता है कि अभिनेता अजय देवगन को फिल्म रास्कल के सेट पर कंगना रनौत से प्यार हो गया था , दोनों सेट पर साथ जाते थे,साथ ही वापस आते थे यहा तक की लन्च भी साथ ही करते थे अजय देवगन ने कंगना को दो फिल्में दिलवाने में भी मदद की थी तभी कही से काजोल को इनके अफेयर के बारे में पता चला और वह गुस्सा हो गई, उसके बाद अजय ने कंगना के साथ अपने रिलेशनशिप को वही खत्म कर अपनी पत्नी और बच्चों कए पास वापस आ गये और काजोल ने उन्हें माफ भी कर दिया.

8.मिथुन चक्रवर्ती-योगिता

Mithun-Yogita

मिथुन चक्रवर्ती का अफेयर श्रीदेवी के साथ था जबकि उनका शादी योगिता से पहले ही हो चुकी थी यह भी कहा जाता है कि योगिता को बिना तलाक दिये मिथुन ने श्रीदेवी से शादी भी कर ली थी लेकिन उन दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चला तो मिथुन ने अपनी पत्नी के पास वापस जाने का निश्चय कर लिया.

कोई पत्नी से 22 साल तो कोई 28 साल है बड़ा, बॉलीवुड के इन 10 सेलिब्रिटीज और उनकी बीवियों के बीच इतना है एेज गैप

रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 के लिए दर्शकों को करना पड़ेगा और इंतजार,काला करिकालन पहले होगी रिलीज

Tags

Advertisement