Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान ने शुरू किया नया कैंपेन, बीइंग ह्यूमन के साथ मिलकर शेयर करेंगे असली HEROS की कहानी

सलमान खान ने शुरू किया नया कैंपेन, बीइंग ह्यूमन के साथ मिलकर शेयर करेंगे असली HEROS की कहानी

सलमान खान अपनी चैरिटी संस्था बींइग ह्यूमन के साथ मिलकर एक नया कैंपेन लॉन्च कर रहे है. इस कैंपेन में सलमान उन 13 साहसी रियल होरोज की कहानियां सबके साथ शेयर करेंगे, जिन्होंने जिंदगी में कुछ अलग कर के दिखाया है दूसरों को खुद से पहले तवज्जो दी है.

Advertisement
  • March 10, 2018 12:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सलमान खान एक्टिंग के अलावा चैरिटी के लिए भी जाने जाते हैं. उनकी चैरिटी संस्था बीइंग ह्यूम अक्सर कई नेक कामों में बड़ा दान कर चुकी है यहां तक की सलमान ने भी खुद आगे बढ़कर कई जरुरतमंदो की सहायता कर उनके जीवन को सफल बनाया है. अब सलमान और उनकी चैरिटी संस्था बीइंग ह्य़ूमन ने मिलकर एक नई पहल शुरू की है. सलमान #LookGoodDoGood कैपेंन के जरिए अब वो ऐसे 13 लोगों की कहानियां सबके साथ शेयर करेंगे, जिन्होंने जिंदगी में कुछ अलग कर के दिखाया है और दूसरों की जिंदगी में खुशिया भरी है. उन्होंने ट्विटर पर कुछ लोगों के साथ तस्वीर और एक वीडियो शेयर किया है.

सलमान ने इन पोस्ट के साथ लिखा- अब हम सबके लिए समय आ गया है अच्छा करने और अच्छा दिखने का. मैं उन हीरोज की कहानियां शेयर करूंगा जिन्होंने बहुत मेहनत की है, जिन्होंने दूसरों को खुद से पहले तवज्जो दी है, साहस दिखाया है और जो खुद के काम के लिए लड़े हैं. बीना रॉव जो प्रयास फांउडेशन के जरिए गरीब बच्चों के लिए मुफ्त कोचिंग क्लासेस मुहैया कराती है. अंकित क्वात्रा फीडिंग इंडिया के फाउंडर शादी और इंवेट्स में बचे हुए और वेस्ट खाने को गरीब और ओल्ड एज होम में पहुंचाते हैं. वहीं अशोक नायक रक्तदान फाउंडेशन के जरिए जरुरतमंदो को मुफ्त में ब्लड पहुंचाते हैं ऐसे साहसी लोग शामिल है. फिल्मों की ब्लॉकबस्टर के साथ ही सलमान खान की ये पहल भी फैंस के लिए अभी से ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है. फिल्मों की बात करें तो सलमान ‘भारत’ और ‘रेस 3’ की तैयारियों में जुटे हैं. यह फिल्म अली अब्बास जफर बना रहे हैं. इसके पहले दोनों ने ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘सुल्तान’ में साथ काम किया है. दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं.

Rotomac Scam: कभी सलमान खान थे इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर, अब होने जा रही बंद

Photos: रेस 3 की शूटिंग छोड़ दोस्त की शादी में पहुंचे सलमान खान, भीड़ में घिरे हुए आए नजर

दबंग 3 से पहले सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी इस फिल्म में मचाएगी धमाल

Tags

Advertisement