सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है। शो को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। हालांकि इन सितारों को पीछे छोड़ते हुए एक कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रहे है और ऐसा कहा जा रहा है कि वो बिग बॉस के विनर बन सकते है
नई दिल्ली: सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है। शो को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। इस बार के सीजन में कई पॉपुलर चेहरे नजर आए हैं, जिनमें टीवी जगत के विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा भी शामिल हैं। हालांकि इन सितारों को पीछे छोड़ते हुए एक कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रहे है और ऐसा कहा जा रहा है कि वो बिग बॉस के विनर बन सकते है. बता दें ये और कोई नहीं रजत दलाल है।
शो के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट के तौर पर रजत दलाल का नाम सबसे आगे है। रिपोर्ट के अनुसार, 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक की रेटिंग में रजत दलाल टॉप पर हैं। विवियन डीसेना दूसरे स्थान पर हैं, जबकि करणवीर मेहरा तीसरे नंबर पर। इससे पहले 21 से 27 दिसंबर और 14 से 20 दिसंबर की रेटिंग्स में भी रजत नंबर वन की पोजीशन पर काबिज थे।
View this post on Instagram
रजत दलाल सोशल मीडिया पर भी बाकी कंटेस्टेंट्स से काफी आगे हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 2.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि विवियन डीसेना के 1.5 मिलियन और करणवीर मेहरा के करीब 6 लाख फॉलोअर्स हैं। रजत की मजबूत फैन फॉलोइंग उन्हें शो में बड़ा सपोर्ट कर रही है. बता दें बिग बॉस के पिछले सीजन में देखा गया है कि ट्रॉफी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के नाम रही है। बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी थे, जो एक स्टैंडअप कॉमेडियन और इंफ्लुएंसर हैं। बिग बॉस 16 में रैपर एमसी स्टैन ने बाजी मारी थी। वहीं बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एल्विश यादव बने थे।
शो के फिनाले में अब कुछ ही दिन बचे हैं और रजत दलाल का नाम लगातार चर्चा में है। फैंस को उम्मीद है कि इस बार भी बिग बॉस की ट्रॉफी किसी इंफ्लुएंसर के हाथ में जाएगी। अब देखना होगा कि रजत अपनी पॉपुलैरिटी को जीत में बदल पाते हैं या नहीं।
ये भी पढ़ें: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के फैंस ने धनश्री को ठहराया शादी टूटने का ज़िम्मेदार, कहा- अनुष्का से कुछ सीखों