Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रिया प्रकाश वारियर ने एक बार फिर किया नजरों से घायल, फैन्स बोले- क्या बात WOW

प्रिया प्रकाश वारियर ने एक बार फिर किया नजरों से घायल, फैन्स बोले- क्या बात WOW

सोशल मीडिया पर रातों रात फेमस हुई प्रिया प्रकाश वारियर अक्सर अपनी हॉट, सुदंर फोटो शेयर कर सुर्खियों में बनी रहती हैं. प्रिया प्रकाश ने हाल ही में लेटेस्ट हॉट फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. प्रिया फोटो में काफी ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं. उन की अदाऐं देखने लायक हैं.

Advertisement
  • August 31, 2018 7:58 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.लाखों दिलों की धड़कन और अपनी आंखों के इशारों से रातों-रात फेमस हुई प्रिया प्रकाश वारियर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रही हैं. अपनी खूबसूरती के साथ-साथ इशारों की वजह से जानी जाने वाली प्रिया प्रकाश अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में प्रिया प्रकाश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सेक्सी फोटो शेयर की है.

फोटो में प्रिया का अंदाज बहुत कातिलाना लग रहा हैं. फोटो में लॉन्ग एरिंग पहने हुए हैं और बालो की हेयरस्टाइल बना रखी हैं. इस फोटो उन का अंदाज बहुत कातिल लग रहा है.इसी लिए लाखों लोग उन की इसी नजरों पर फिदा हैं. फोटो में वे किसी तरफ देख रही हैं.

प्रिया प्रकाश वारियर पहली ही फिल्म मलयालन ‘उरु उदार लव’ के गाने से सुपरहिट हो गई थी. इस बार 14 सितंबर को रिलीज हो रही है. इस के बाद प्रिया को कई फिल्में ऑफर हुई हैं. उन को बॉलीवुड से भी ऑफर आ रहें हैं. और वो कई मंच के विज्ञापन में भी काम कर रही हैं. और कई में काम कर चुकी हैं.

https://www.instagram.com/p/BnGmJfIDsng/?hl=en&taken-by=priya.p.varrier

https://www.instagram.com/p/BnAt1vKjWk8/?hl=en&taken-by=priya.p.varrier

आंख मारकर दिलों को चुराने वाली प्रिया प्रकाश साड़ी में लग रही हैं खूबसूरत

जानिए कौन हैं सोनल मानसिंह, जिन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है

https://www.youtube.com/watch?v=0FTD-ISluCA

https://www.youtube.com/watch?v=MTJUATE3_DI

Tags

Advertisement