Advertisement

मनोरंजन : मुंबई के इस्कॉन मंदिर में दिखे थप्पड़ कांड वाले विल स्मिथ, बिताए तीन दिन

नई दिल्ली, ऑस्कर 2022 में क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के बाद से सुर्खियों में रहे हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. कहा जा रहा है कि वह कुछ दिनों से मुंबई के इस्कॉन में ही थे. बता दे, विल स्मिथ काफी आध्यात्मिक इंसान हैं. मुंबई में दिखे विल […]

Advertisement
मनोरंजन : मुंबई के इस्कॉन मंदिर में दिखे थप्पड़ कांड वाले विल स्मिथ, बिताए तीन दिन
  • April 23, 2022 3:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, ऑस्कर 2022 में क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के बाद से सुर्खियों में रहे हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. कहा जा रहा है कि वह कुछ दिनों से मुंबई के इस्कॉन में ही थे. बता दे, विल स्मिथ काफी आध्यात्मिक इंसान हैं.

मुंबई में दिखे विल स्मिथ

कुछ दिनों से अपने थप्पड़ विवाद को लेकर विल स्मिथ पूरी दुनिया की नज़रों में थे. लेकिन इसी बीच आज यानि 23 अप्रैल को उन्हें मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. अभिनेता को एयरपोर्ट से अमेरिका के लिए रवाना होते देखा गया. उनके साथ इस दौरान मुंबई के महाराष्ट्र के वाड़ा में स्थित श्री श्री राधा वृंदावनबिहारी (इस्कॉन) का एक शख्स भी देखा गया. बता दें, विल काफी अध्यात्मक इंसान है जहां उन्हें पहले भी भारत के कई अध्यात्मिल दौरों पर देखा गया है. कहा जा रहा है कि विल स्मिथ पिछले तीन दिनों से महाराष्ट्र के श्री श्री राधा वृंदावनबिहारी (इस्कॉन) में ही थे.

कुछ ऐसे अवतार में दिखे

भगवत गीता को लेकर विल स्मिथ का एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने अपने विचारों को लेकर मोटिवेशनल स्पीकर जय शेट्टी से बात की थी. इसके अलावा वह स्पिरिचुअल गुरु सदगुरु से भी मिल चुके हैं. अब ख़बरों की माने, विल स्मिथ पिछले कुछ दिनों से मुंबई के जुहू में स्थित जेडब्लू मैरिएट होटल में रह रहे थे. अब विल स्मिथ को गले में मोती सी माला डाले हुए भी देखा गया. उनका गेटअप भी काफी धार्मिक था. इसके अलावा उन्होंने एयरपोर्ट पर ही कई लोगों के साथ फोटोज भी खिचवाई और पैपराजी को हाथ भी हिलाया.

क्रिस रॉक को जड़ा था जोरदार थप्पड़

बता दें कि ऑस्कर सम्मान समारोह 2022 के स्टेज पर अभिनेता विल स्मिथ ने मशहूर कॉमेडियन और कार्यक्रम के होस्ट क्रिस रॉक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था. विल ने ये थप्पड़ क्रिस द्वारा उनकी पत्नी जैडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन का मजाक उड़ाने के बाद जड़ा था. गौरतलब है कि इस प्रतिष्ठित फिल्म सम्मान समारोह में हुई इस घटना ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था.

गौरतलब है कि थप्पड़ कांड के बाद विल स्मिथ पर 10 साल प्रतिबंध लगाते हुए अकेडमी अध्यक्ष डेविड रूबिन ने कहा कि साल 2022 के ऑस्कर समारोह पर विल को उनकी हरकत के लिए अगले 10 साल तक अकेडमी के किसी भी समारोह में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं होगी.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement