बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय को देखने के बाद हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने रणवीर की तारीफ की है. स्मिथ ने अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर इस फिल्म के गाने अपना टाइम आएगा की तारीफ की है. इसके साथ ही उन्होंने रणवीर के हिप हॉप डांस को काफी अच्छा बताया है. हालांकि स्मिथ ने किसी फिल्म के लिए ऐसा पहली बार नहीं कहा है. इससे पहले उन्होंने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के लिए करण जौहर की भी तारीफ की थी.
फिल्म गली बॉय वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी 2019 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म के ट्रेलर और सॉन्ग को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था. यही नहीं यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही है. इस फिल्म से पहले रणवीर सिंह फिल्म सिंबा में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी.
गली बॉय मे आलिया और रणवीर को फिल्मी पर्दे पर दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं.
फिल्म गली बॉय की कहानी स्ट्रीट रैपर्स पर आधारित है. इस फिल्म में रणवीर सिंह को गली रैपर के तौर पर दिखाया गया है. कह सकते हैं यह फिल्म दर्शकों के लिए प्रेरणादायक हो सकती है. आज का यूथ इस फिल्म की कहानी से सीख लेकर आगे बढ़ सकता है. रणवीर सिंह ने पिछले साल ही दीपिका पादुकोण से शादी की थी. शादी के बाद गली बॉय रणवीर सिंह की दूसरी फिल्म है. इनकी शादी की फोटो -वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी की गए थी.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…