मुंबई। भारत के जाने माने क्रिकेटर शिखर धवन के बारें में ये चर्चा है कि वो शायद अब एक्टिंग की दुनिया में अपना हाथ आज़माने की सोच रहे हैं। बता दें कि, पिछले साल रिलीज़ हुई ‘डबल एक्सएल’ में फिल्म की शुरुआत में धवन एक ड्रीम सीक्वेंस के हिस्से के रूप में दिखाई दिए थे। इस फिल्म के लीड रोल में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी थीं। अब ऐसी अफवाहें हैं कि धवन ने टीवी इंडस्ट्री में भी कदम रख दिया है।
कहा जा रहा है कि टीवी के सबसे पॉपुलर शो में शिखर धवन एंट्री करने जा रहे हैं। इस शो का नाम ‘कुंडली भाग्य’ है, जो हमेशा टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाये रखता है। कुंडली भाग्य की स्टोरीलाइन ने एक नया मोड़ लिया है, जिसके चलते शो में बहुत से नए कलाकारों एंट्री होनी हैं और इन्हीं नई एंट्रियों में शिखर धवन का नाम आ रहा है, खबर है कि शिखर शो में पुलिस अफसर के किरदार में नज़र आने वाले हैं।
बता दें कि, शिखर धवन की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आयीं हैं। उनकी तस्वीरें कुंडली भाग्य में सृष्टि अरोड़ा का किरदार निभा रहीं अंजुम फकीह और समीर का किरदार निभाने वाले अभिषेक कपूर के साथ हैं। तस्वीर में शिखर ने पुलिस की यूनिफार्म पहनी हुई है।
इसके साथ ही पैपराजी विरल भयानी ने भी सेट से कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं, जिसमें शिखर धवन कुछ गुंडों को अपने डंडे के दम पर समझाते हुए नज़र आए हैं। लेकिन इन तस्वीरों और वीडियो का सच कुछ और ही सुनने में आ रहा है।
गौरतलब है कि, इस बात की पुष्टि तो है कि शिखर धवन ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख लिया है, लेकिन वो कुंडली भाग्य में नज़र नहीं आने वाले हैं। समीर लूथरा उर्फ़ अभिषेक कपूर ने इन अफवाहों को ख़ारिज करते हुए बताया कि शिखर धवन वहां किसी और प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए आये थे और वायरल तस्वीरें उसी समय की हैं।
अभिषेक कपूर ने ये भी बताया कि वो शिखर धवन को तबसे जानते है जब वो महज 19 वर्ष के रहे होंगे और क्रिकेट खेला करते थे, उस समय शिखर धवन उनके सीनियर हुआ करते थे। इसलिए जब कुंडली भाग्य के सेट के पास ही शिखर की शूटिंग चल रही थी तो अभिषेक उनसे आसानी से मिल पाए, साथ ही अपनी सहकर्मी अंजुम फकीह को भी मिलवाया। अभिषेक कपूर ने साफ-साफ ये कह दिया है कि शिखर हमारे शो का हिस्सा नहीं बनने जा रहे हैं।
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…