Advertisement

बिग बॉस 18 में नजर आएंगी सलमान खान की EX गर्लफ्रेंड? पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने दिया रिएक्शन

बिग बॉस 18 में नजर आएंगी सलमान खान की EX गर्लफ्रेंड? पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने दिया रिएक्शन Will Salman Khan's ex girlfriend be seen in Bigg Boss 18? Pakistani actress reacted

Advertisement
बिग बॉस 18 में नजर आएंगी सलमान खान की EX गर्लफ्रेंड? पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने दिया रिएक्शन
  • August 26, 2024 12:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: बिग बॉस 18 को लेकर जबरदस्त चर्चा है. सलमान खान की EX गर्लफ्रेंड सोमी अली ने बिग बॉस 18 में उनके हिस्सा लेने पर प्रतिक्रिया दी है. शो जल्द ही शुरू होगा. शो के मेकर्स ने कई बड़े-बड़े स्टार्स को अप्रोच किया है. इस लिस्ट में…

1. अर्जुन बिजलानी और कनिका मान

2. समीरा रेड्डी और अंजलि आनंद

3. शोएब इब्राहिम और सुरभि ज्योति

4. मानसी श्रीवास्तव और दीपिका आर्या

EX गर्लफ्रेंड ने किया रिएक्ट

सलमान खान की EX गर्लफ्रेंड सोमी अली को बिग बॉस 18 के लिए अप्रोच किया गया है. अब उन्होंने इन अफवाहों पर रिएक्ट किया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह ऐसे शो के लिए अपना गैर-लाभकारी संगठन नहीं छोड़ सकतीं जो लंबे समय तक चलेगा. सोमी ने ये भी बताया कि उन्होंने आज तक शो का एक भी एपिसोड नहीं देखा है. उन्हें नहीं पता कि शो के अंदर क्या होता है. सोमी ने कहा कि उन्होंने सुना है कि शो स्क्रिप्टेड है और वह शो में कंटेस्टेंट बनने वाली हैं. लेकिन उन्होंने शो से जुड़े किसी से बात नहीं की है. अगर शो के मेकर्स ने उनसे इस बारे में बात भी की होती तो भी उन्होंने कभी शो में आने के बारे में नहीं सोचा होता. सोमी ने इसे पूरी तरह अफवाह बताया और कहा कि मेकर्स पब्लिसिटी के लिए ऐसे हथकंडे अपनाते हैं.

इन फिल्मों में नजर आईं सोमी

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोमी अली ने कृष्णा अवतार, अंत, यार गद्दार, तीसरा कौन?, आओ प्यार करें, आंदोलन, माफिया, चुप जैसी फिल्में की हैं। सोमी अली और सलमान खान ने कुछ सालों तक डेट किया। हालांकि, उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका और उनका ब्रेकअप हो गया।

Also read…

बलूचिस्तान में यात्री बस पर आतंकी हमला, 23 लोगों को गोलियों से भूना

ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या ने 3 साल की उम्र में पूछे बड़े सवाल, मां की बोलती हो गई बंद!

Advertisement