बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म सुपर 30 में नजर आएंगे. ये फिल्म भारतीय प्रौद्दोगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान पटना के सुपर 30 के संस्थापक गणितज्ञ आनंद कुमार की जिंदगी पर बन रही है. लेकिन खबरें आ रही हैं कि जिस आनंद कुमार की जिंदगी पर सुपर 30 फिल्म बन रही है वो एक फ्रॉड हैं. जी हां एक आईआईटी के छात्र ने उन पर कुछ ऐसा ही आरोप लगाया है, अब सवाल ये उठता है कि क्या जिस शख्स के संघर्ष पर ऋतिक रौशन फिल्म कर रहे हैं वो खटाई में पड़ जाएगी.
आनंद कुमार पर आरोप है कि जिस उनका वो दावा बिल्कुल गलत है कि उनके सुपर 30 के 30 में से 26 छात्र आईआईटी में क्वॉलिफाई कर गए हैं. दरअसल ऐसा है ही नहीं. उनके सुपर 30 से मात्र 3 छात्र की क्वॉलिफाई कर पाए हैं बाकी सभी बातें फ्रॉड. इतना ही नहीं आनंद कुमार इस गोरखधंधे से सालाना 1 करोड़ रूपए की कमाई करते हैं. इस सभी विवाद और आरोप के बाद भी आनंद कुमार का कोई बयान सामने नहीं आया है. गौरतलब है कि आनंद कुमार ने साल 2002 में सुपर 30 नाम संस्था की शुरुआत की थी जहां पर इंजीनियरिंग की प्रतिष्ठित संस्था आईआईटी में दाखिला प्राप्त करने के लिए इच्छुक गरीब छात्रों को मुफ्त कोचिंग प्रदान की जाती है. पिछले कई सालों से सुपर 30 ने सफलता के कई झंडे गाड़े किसके चलते आनंद कुमार का नाम देश से लेकर विदेश में हुआ. लेकिन अब आनंद कुमार और उनकी सुपर 30 संस्था पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है.
बता दें आनंद कुमार की जिंदगी पर बन रही फिल्म सुपर 30 का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं. तीन दिन से आनंद कुमार पर ये विवाद चल रहा है लेकिन अभी तक फिल्म के मेकर्स और ऋतिक रोशन की तरफ से इस विवाद पर कोई बयान नहीं दिया और ना ही इस बात पर कोई जिक्र किया गया है कि आगे फिल्म का क्या होगा.
Ghar Layenge Gold: अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड का नया गाना घर लाएंगे Gold रिलीज, गाने की है ये खासियत
कंगना रनौत और ऋतिक रोशन की बॉक्स ऑफिस पर होगी टक्कर, सुपर 30 के साथ रिलीज होगी मणिकर्णिका
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…