नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार सलमान खान और शाहरुख खान को कुछ दिन पहले ही धमकी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया. वहीं, अब बॉलीवुड एक्टर और कोलकाता के BJP नेता मिथुन चक्रवर्ती को सरेआम धमकी दी गई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें दुबई में बैठे एक पाकिस्तानी डॉन ने मिथुन को धमकी दी है. पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगने को कहा है.
दुबई में बैठे पाकिस्तानी डॉन ने एक वीडियो जारी कर मिथुन को सरेआम धमकी दी है. इस वीडियो में शहजाद ने कहा कि आप 10-15 दिन में अपना एक वीडियो जारी करें और माफी मांगें. आपके लिए माफी मांगना बेहतर है और आपकी माफी जायज है. मिथुन के इस बयान पर पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी भड़क गए हैं और अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता मिथुन चक्रवर्ती ने पिछले महीने उत्तर 24 परगना जिले में एक पार्टी कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर भड़काऊ भाषण दिया था और इसके बाद ही पूरा बवाल हुआ था. दरअसल, इसके बाद मिथुन के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई थी. इसके साथ ही अगर इस भाषण की बात करें तो उन्होंने कथित तौर पर कहा कि आज “मैं एक अभिनेता के तौर पर नहीं बल्कि 60 के दशक के मिथुन चक्रवर्ती के तौर पर बोल रहा हूं. उन्होंने कहा कि राजनीति के हथकंडे मेरे लिए नये नहीं हैं क्योंकि मैंने खून की राजनीति की है. इसलिए राजनीति की चालें मेरे लिए नई नहीं हैं. मुझे पता है कि क्या कदम उठाया जाएगा.’ मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने कह रहा हूं कि इसके लिए जो भी जरूरी होगा मैं करूंगा. यहां के एक नेता ने कहा था कि हिंदुओं को काटकर भागीरथी में बहा दिया जाएगा. मुझे लगा था कि मुख्यमंत्री उनसे कुछ कहेंगी, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा, लेकिन मैं कह रहा हूं कि तुम्हें तुम्हारी जमीन में गाड़ दूंगा”.
Also read…
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…