मनोरंजन

क्या हवलदार ईश्वर सिंह के रोल में एक दूसरे से टकराएंगे अक्षय कुमार और रणदीप हुड्डा?

नई दिल्ली. आज अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का फर्स्ट लुक जारी हो गया है, हर कोई उनके सरदार लुक की तारीफ कर रहा है. दिलचस्प बात ये है कि ये किसी म़ॉर्डन सरदार का स्मार्ट लुक नहीं है, बल्कि ट्रेडीशनल लुक है और मूड सीरियस है. पगड़ी जरुरत से ज्यादा बड़ी है और पगड़ी व कपड़ों का कलर फौजी है. उनके हैप्पी सिंह के लुक से काफी अलग है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म‘केसरी’ बैटल ऑफ सारागढ़ी की कहानी पर बनने जा रही है. अगर ये वाकई में सही है तो सवाल उठता है कि इसी कहानी पर राजकुमार संतोषी भी तो रणदीप सिंह हुड्डा को लीड रोल में लेकर आ रहे हैं तो क्या दोनों फिल्में टकराने जा रही हैं. जिस दिन ये युद्ध हुआ था यानी 12 सितम्बर को, उसी दिन 2017 में इंस्टाग्राम पर रणदीप ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी किया था.

पहले जानिए आखिर क्या था ये बैटल ऑफ सारागढ़ी? सारागढ़ी एक जगह या समझिए बॉर्डर पोस्ट का नाम है, जो ब्रिटिश भारत के दो किलों के बीच में कम्युनिकेशन का काम करती थी. चूंकि सारागढ़ी पास के ही गांव का नाम था, इसलिए पोस्ट का नाम भी यही था. ये पोस्ट जिला कोहट में अफगानिस्तान बॉर्डर पर पड़ती थी, जो अब पाकिस्तान में है. अफगानिस्तानी कबाइलियों से निपटने के के लिए इस बॉर्डर पर कभी राजा रणजीत सिंह ने किलों की एक पूरी सीरीज बनवाई थी. सारागढ़ी के एक तरफ था फोर्ट गुलिस्तां और दूसरी तरफ था फोर्ट लोखार्त. दोनों किले कुछ मील की दूरी पर थे, लेकिन एक दूसरे से दिखाई नहीं पड़ते थे, ऐसे में ब्रिटिश अधिकारियों ने तय किया कि दोनों के बीच सारागढ़ी में एक कम्युनिकेशन पोस्ट बना दी जाए, ताकि दोनों किलों के बीच आपस में संपर्क रह सके, वहां एक सिग्नल टॉवर भी बना दिया गया.

उस वक्त की 36वीं सिख बटालियन के सैनिक लेफ्टिनेंट कर्नल जॉन ह्यूटन की अगुवाई में ये बटालियन दोनों किलों में तैनात थी, उसी बटालियन के 21 सैनिकों को सारागढ़ी की पोस्ट पर तैनात किया गया था. फोर्ट में रहने वाले सैनिकों की ताकत भी ज्यादा थी, और किले में वो सुरक्षित भी थे. उतने ही असुरक्षित अस्थाई तौर पर सारागढी पोस्ट की सुरक्षा के लिए मिट्टी से बनाई गई दीवारों के बीच रह रहे सारागढ़ी में तैनात 21 सिख सैनिक थे. 12 सितम्बर 1897 के दिन, अचानक 10 से 14000 पश्तूनों ने सारागढ़ी की पोस्ट पर हमाला कर दिया. 10000 सैनिक भी माने जाएं तो एक सैनिक के मुकाबले 476 सैनिकों का मुकाबला था.

उनकी जगह कोई भी होता तो सरेंडर करने में ही अपनी भलाई समझता, कम से कम जान तो बच जाती. लेकिन उन सैनिकों को पता था कि अगर उन्होंने इन लोगों को यहां उलझाए नहीं रखा तो फिर कोई भी किला नहीं बचेगा क्योंकि किलों में मदद आने में वक्त लगना था. उन सैनियों ने गुरु गोविंद सिंह की वो लाइनें मन में गांठ की तरह बांध लीं, ‘सूरा सो पहचानिए जो लड़ै दीन के हेत, पुर्जा पुर्जा कट मरे, कबहु ना छड्डे खेत.’ साफ था कि वो जंग का मैदान छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे और उन्होंने अपनी जान की कीमत पर वो किया भी. हवलदार ईश्वर सिंह उनका कमांडर था, गुरुमुख सिंह रेडियो पर पल पल की जानकारी जॉन ह्यूटन को दे रहा था, जो मदद दे पाने में असमर्थ था.

पहले गोलियों से लड़ाई हुई, फिर शारीरिक द्वंद हुआ, आखिर में रेडियो छोड़कर गुरुमुख सिंह भी मैदान में कूदा, बताते हैं कि मरने से पहले उसने भी 20 अफगानी मार डाले. 21 सिपाहियों ने 600 अफगानियों को मारकर उस अफगान सेना को तीन से चार घंटे तक वहां उलझाकर रखा, जिसका फायदा ब्रिटिश सेना को ये हुआ कि दोनों किलों की सुरक्षा मजबूत कर ली गई, बाहर से सेना बुला ली गई. इस तरह एक बड़ी तबाही से बचा लिया गया. ब्रिटिश सरकार ने उन्हें गेलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया, जो आज के परमवीर चक्र के बराबर माना जाता है. हर साल 12 सितम्बर को पूरी दुनियां में सिखों की इस वीरता के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित होते हैं, पंजाब में इस दिन छुट्टी रखी जाती है.

लेकिन अब लगता है कि बैटल ऑफ सारागढ़ी के चलते अक्षय कुमार और रणदीप हुड्डा की फिल्मों के बीच बैटल ऑफ बॉक्स ऑफिस भी लड़ा जाएगा. जहां अक्षय की फिल्म केसरी के डायरेक्टर अनुराग सिंह पंजाबी सिनेमा का बड़ा नाम है और दिल बोले हडिप्पा और सुपर सिंह जैसी फिल्में डायरेक्टर कर चुके हैं तो इसके प्रोडयूसर करण जौहर हैं तो रणदीप हुड्डा ईश्वर सिंह के रोल में भले ही अक्षय के मुकाबले कमतर लगें लेकिन उनके डायरेक्टर दामिनी और घायल जैसी फिल्में देने वाले राजकुमार संतोषी हैं. ऐसे में ये मुकाबला काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है. अक्षय की फिल्म केसरी 2019 होली पर रिलीज होनी प्रस्तावित है.

‘केसरी’ से सामने आया अक्षय कुमार का पहला लुक, पीली पगड़ी में आए नजर

Bhumi Pednekar photo: टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म की एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर का VERVE मैगजीन के कवर पेज पर दिखा ग्लैमरस अवतार

Aanchal Pandey

Recent Posts

शिंदे की 3 शर्ते सुनकर भाजपा का माथा चकराया, CM के कोपभवन में जाने का ये है राज!

नई दिल्ली. महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर उहापोह जारी है, विपक्ष सवाल उठा रहा…

8 minutes ago

Washing Machine का शख्स ने किया ऐसा इस्तेमाल, वीडियो देखकर फटी रह जाएंगी आँखें

सोशल मीडिया पर अक्सर कई चौंकाने वाले वीडियो सामने आते रहते है। वहीं हाल ही…

26 minutes ago

महाराष्ट्र: खत्म हुआ सस्पेंस, सीएम का नाम आया सामने, सुनकर चौंक जाएंगे!

महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम पर गतिरोध जारी है. प्रचंड बहुमत के बावजूद अभी…

32 minutes ago

ऑक्शन में 1 करोड़ रुपए से भी ज्यादा बिके वैभव सूर्यवंशी, लेकिन मैच में बनाए सिर्फ 1 रन

30 नवंबर, शनिवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने…

48 minutes ago

शादी के बीच दूल्हे पर छाया ऐसा नशा, रस्म को बीच में छोड़कर करने लगा ये हरकत

शादी का दिन हर किसी के जीवन का सबसे खास और यादगार दिन होता है।…

1 hour ago