Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्या तीसरी शादी करेंगे आमिर? किरण से तलाक के बाद नया रिश्ता जोड़ने पर किया खुलासा

क्या तीसरी शादी करेंगे आमिर? किरण से तलाक के बाद नया रिश्ता जोड़ने पर किया खुलासा

मुंबई: आमिर खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। आमिर खान ने दो बार शादी की है। उनकी पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी। रीना और आमिर ने साल 1986 में शादी की थी। यह शादी 16 साल तक चली। रीना और आमिर के दो […]

Advertisement
Amir Khan third marriage
  • August 26, 2024 12:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

मुंबई: आमिर खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। आमिर खान ने दो बार शादी की है। उनकी पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी। रीना और आमिर ने साल 1986 में शादी की थी। यह शादी 16 साल तक चली। रीना और आमिर के दो बच्चे आयरा और जुनैद हैं।

दुसरी पत्नी से भी लिया तलाक

रीना के बाद आमिर ने किरण राव से शादी की। किरण और आमिर का एक बेटा आजाद है। आमिर और किरण कुछ समय पहले अलग भी हो गए थे। रीना और किरण के उनकी जिंदगी से चले जाने के बाद अब हर कोई उनसे पूछ रहा है कि क्या वह तीसरी बार शादी करेंगे। आमिर ने अब इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया है। अब हाल ही में आमिर एक पॉडकास्ट में गए जहां उनसे दोबारा शादी करने के बारे में पूछा।

क्या आमिर तीसरी बार शादी करेंगे?

जब आमिर से तीसरी बार शादी करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं अभी 59 साल का हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं दोबारा शादी कर पाऊंगा। ये मुश्किल लगता है। मेरी जिंदगी में अभी कई रिश्ते हैं। मैं अपने परिवार से फिर से जुड़ गया हूं। मेरे बच्चे हैं, भाई-बहन हैं। जो मेरे करीब हैं उनके साथ मैं खुश हूं। मैं एक बेहतर इंसान बनने की दिशा में काम कर रहा हूं।’

ये भी पढ़े:- इस मदिंर में 16 साल से राधा रानी की नहीं है मूर्ति, काट रही हैं वनवास

Advertisement