मनोरंजन

Thugs of Hindostan: क्या आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान पहले दिन की कमाई में बाहुबली 2, प्रेम रतन धन पायो और हैप्पी न्यू ईयर को पछाड़ पाएगी?

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Thugs of Hindostan: आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख स्टारर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ 8 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म के ट्रेलर और गानों को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म की सफलता और कमाई को लेकर तरह-तरह के कयास भी लगाए जाने शुरू हो गए हैं. सवाल उठ रहे हैं कि क्या मल्टीस्टारर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ पहले दिन की कमाई के मामले में साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’, सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ और शाहरुख खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ को पछाड़ पाएगी?

आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है. आमिर खान ने ही बॉलीवुड में फिल्मों के 100 करोड़, 200 करोड़ और 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने का शुभारंभ किया. दिवाली पर रिलीज होने जा रही उनकी अपकमिंग फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को बॉलीवुड की महंगी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है. एक्शन, ड्रामा, लाइट कॉमेडी और एडवेंचर से भरपूर इस फिल्म की कमाई को लेकर ट्रेंड पंडित तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. दरअसल यह फिल्म भारत में 5000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की जा रही है, जिनमें 4500 हिंदी भाषाई क्षेत्र और 500 स्क्रीन्स दक्षिण भारतीय राज्यों की क्षेत्रीय भाषाओं में होंगी. ओवरसीज स्क्रीन्स में इसे रिलीज करने को लेकर अभी तैयारियां चल रही हैं.

कुल मिलाकर ज्यादा स्क्रीन्स मतलब ज्यादा कमाई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘बाहुबली 2’ ने पहले ही दिन 100 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई की थी. फिल्म का ओवरऑल बिजनेस 650 करोड़ रुपये करीब था. शाहरुख खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की पहले दिन की कमाई 44.97 करोड़ रुपये थी. यह फिल्म साल 2014 में दिवाली पर ही रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने करीब 400 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन 39.32 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म का कुल बिजनेस 366 करोड़ रुपये था. ऐसे में देखना होगा कि पहले दिन की कमाई के मामले में क्या आमिर खान, अमिताभ बच्चन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी.

गौरतलब है कि ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ एक पीरियड फिल्म है. ब्रिटिश हुकूमत के दौर की कहानी कहती इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी का किरदार निभा रहे हैं, जिसने समुंद्र के रास्तों का इस्तेमाल कर ब्रिटिश हुकूमत की नाक में दम किया हुआ था. फिल्म में आमिर खान एक ठग के किरदार में हैं. ब्रिटिश हुक्मरानों ने उन्हें अमिताभ को मारने के लिए भेजा हुआ है. फिल्म में कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी अहम किरदारों में नजर आएंगी. बताते चलें कि यह पहली बार है कि किसी फिल्म में अमिताभ बच्चन और आमिर खान एक साथ काम कर रहे हैं.

Thugs Of Hindostan: ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के सेट पर शतरंज की चाल चलते दिखे आमिर खान, फातिमा सना शेख ने शेयर की फोटो

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

पहले लालू-शरद-अखिलेश और अब उमर-अभिषेक… अपने ही लोगों के निशाने पर क्यों हैं राहुल गांधी?

जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…

2 hours ago

दिल्ली चुनाव: केजरीवाल को जिताने के लिए जान लगाएंगे अखिलेश, AAP-सपा का धांसू प्लान आया सामने

दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…

2 hours ago

जल्द श्रीलंका दौरे पर जाएंगे PM मोदी, राष्ट्रपति दिसानायके का न्योता स्वीकारा

पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…

2 hours ago

बांग्लादेश के लिए कलंक है यूनुस! दिल्ली से ऐसी दहाड़ीं शेख हसीना, कांप उठा ढाका

भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…

2 hours ago

इकरा हसन के विधायक भाई ने योगी की पुलिस को दौड़ाया, कैराना में महा-बवाल!

इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…

3 hours ago

गावस्कर ने दिया गुरुमंत्र, सचिन ने दी सलाह, क्या अब चलेगा कोहली का बल्ला ?

क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…

3 hours ago