मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत के निधन से बॉलीवुड को बहुत बड़ा झटका लगा था। सुशांत बांद्रा स्थित सी-फेसिंग लग्जरी फ़्लैट में किराए पर रहते थे, जहां पर उन्होंने 14 जून, 2020 को अंतिम सांस ली थी। सुशांत के निधन के बाद से इस फ़्लैट के मालिक के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है।दरअसल, अब कोई उस फ़्लैट को किराए पर नहीं लेना चाहता है, जिसमें सुशांत की मौत हुई थी।उन्होंने अपने पोस्ट के जारी बताया कि वह मकान अब फिर से किराए के लिए अवेलेबल है। उस फ़्लैट का किराया पांच लाख है। हालांकि, मालिक का कहना है कि अब वह इस फ़्लैट को किसी भी बॉलीवुड सेलेब्स को किराए पर नहीं देंगे।
मीडिया के साथ बातचीत में ब्रोकर रफीक मर्चेंट ने कहा, ‘ लोग इस फ़्लैट में शिफ्ट होने से डर रहे हैं। जब लोगों को पता चलेगा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत इसी फ़्लैट में हुई थी, तो वे फ़्लैट देखने तक नहीं आएंगे और इसकी वज़ह से उनको काफ़ी नुक़सान हो रहा है हालांकि, आजकल लोग इस फ़्लैट को किराए पर लेने के लिए विजिट कर रहे हैं क्योंकि उनकी मौत की ख़बर पुरानी हो गई। कई लोगों से बात भी हुई, लेकिन डील फाइनल नहीं हो पा रही है।
बता दें इस फ़्लैट के ऑनर NRI है और अब वह किसी फ़िल्म स्टार को ये फ़्लैट नहीं देना चाहते हैं। रफीक मर्चेंट ने आगे कहा, ‘ अब ऑनर इस फ़्लैट को किसी सेलिब्रिटी को किराए पर नहीं देना चाहते हैं, वह कितना ही बड़ा आदमी हो, इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है। उनका साफ़ कहना है कि अब वह इस फ़्लैट को किसी कॉर्पोरेट पर्सन को ही देंगे। इस तरह के निधन के बाद लोग इस फ़्लैट को किराएदार नहीं मिल रहा है और लोग सच सुनके ही घबरा रहे है।
हिमाचल के सीएम बने सुखविंदर सुक्खू, प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य ने कही ये बड़ी बात
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…