Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • उर्फी जावेद ने नाम में क्यों जोड़ दिया O, अंकशास्त्र के चलते किया ऐसा?

उर्फी जावेद ने नाम में क्यों जोड़ दिया O, अंकशास्त्र के चलते किया ऐसा?

मुंबई, नाम से ही इंसान की पहचान मानी जाती है, नाम से ही उसकी किस्मत तय होती है. बॉलीवुड में अकसर ही ऐसा माना जाता रहा है कि अगर किस्मत का तारा बुलंद नहीं हो पा रहा है और हर कोशिश नाकामयाब हो रही है तो नाम में कुछ फेरबदल कर लीजिए, अच्छी तकदीर दस्तक […]

Advertisement
  • June 7, 2022 9:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई, नाम से ही इंसान की पहचान मानी जाती है, नाम से ही उसकी किस्मत तय होती है. बॉलीवुड में अकसर ही ऐसा माना जाता रहा है कि अगर किस्मत का तारा बुलंद नहीं हो पा रहा है और हर कोशिश नाकामयाब हो रही है तो नाम में कुछ फेरबदल कर लीजिए, अच्छी तकदीर दस्तक देने लगेगी. सोशल मीडिया सेनसेशन उर्फी जावेद ने भी अब कुछ ऐसा ही किया है. उर्फी जावेद ने अपने नाम में फेरबदल किया ये तो सबको पता है, लेकिन ये फेरबदल क्यों किया है, ये आपको बताते हैं.

इसलिए बदला नाम

उर्फी जावेद अपने अलग-अलग कारनामों से तो चर्चा में रहती ही हैं, अब उर्फी ने इंस्टाग्राम पर अपने नाम में O ऐड कर दिया है, लेकिन अपने नाम की स्पेलिंग में ये छोटा-सा बदलाव उर्फी ने क्यों किया वो जानिए. दरअसल, अंक ज्योतिष के अनुसार uorfi का टोटल 24 होता है. यह लाइम लाइट में बने रहने के लिए ज्यादा बेहतर माना जाता है. क्योंकि ये शुक्र का अंक है, जबकि urfi में 17 यानि शनि के अंक 8 का टोटल है, जो फिल्मी दुनिया मे थोड़ा कम महत्व रखता है.

बिग बॉस ओटीटी में आई थी नज़र

बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद से ही उर्फी जावेद की फैन फॉलोविंग में काफी बढ़ोतरी हुई है। सोशल मीडिया पर उर्फी को उनके फैशन सेन्स के चलते काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। अक्सर ही उन्हें उनके कपड़ो चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है।

इन शोज़ में नज़र आ चुकी नज़र

आज सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई उर्फी कभी “साथ निभाना साथिया” की राधा हुआ करती थी. उस शो से उर्फी को दौलत तो बहुत मिली, लेकिन किरदार छोटा होने के चलते उर्फी को शोहरत नहीं मिल सकी. बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद उर्फी की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ. सोशल मीडिया पर उर्फी के छाए रहने की वजह उनका डिसास्टर फैशन सेंस है।

 

क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण

Advertisement