Advertisement

आखिर Pakistan में क्यों बैन हैं Sunny Deol?

नई दिल्ली : बॉलीवुड ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अपनी एक्टिंग का डंका बजाने वाले सनी देओल अब 64 साल के होने जा रहे हैं. इस साल वह अपना 64वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. इसी ख़ुशी में आज हम आपको सनी देओल के बारे में ऐसी ख़ास बात बताने जा रहे हैं जो शायद […]

Advertisement
  • October 18, 2022 5:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : बॉलीवुड ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अपनी एक्टिंग का डंका बजाने वाले सनी देओल अब 64 साल के होने जा रहे हैं. इस साल वह अपना 64वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. इसी ख़ुशी में आज हम आपको सनी देओल के बारे में ऐसी ख़ास बात बताने जा रहे हैं जो शायद हर हिन्दुस्तानी को पता ही होंगी चाहिए. बेहद कम लोग जानते हैं कि सनी देओल पड़ोसी मुल्क पकिस्तान में बैन हैं. लेकिन इसके पीछे की क्या वजह है? आइए आपको बताते हैं।

इसलिए बैन हुए सनी देओल

बॉलीवुड स्टार सनी देओल को उनकी पावरपैक्ड एक्शन फिल्मों के लिए पूरी दुनिया में खूब प्रसिद्धि मिली. एक दौर वो भी था जब सनी देओल अपनी देशभक्ति फिल्मों केसे पूरी दुनिया में नाम कमा रहे थे. इसी बीच उनकी ऐसी ही छवि बन गई. इस कारण उन्हें एक्शन और पावर पैक फिल्में ही ऑफर होने लगी. सनी देओल ने अपने करियर में देशभक्ति की ऐसी कई फिल्में की जिसमें पाकिस्तानी सेना के खिलाफ नारेबाजी करते या एक्शन करते दिखे. ये बात हिन्दुस्तानीयों को तो खूब भाई लेकिन इसे पाकिस्तानी सरकार हजम नहीं कर पाई. सनी देओल के पाकिस्तानी वीजा पर पाबंदी लगा दी गई है. सनी देओल अब जीवन में कभी भी पकिस्तान नहीं जा सकते हैं क्योंकि इस देश ने उन्हें आधिकारिक तौर पर बैन का दिया है.

जनता करती है बहिष्कार

बता दें, पाकिस्तान में सनी देओल को कुछ ख़ास पसंद भी नहीं किया जाता है. उनकी फिल्में भी पड़ोसी देश में बैन हैं. माहौल इस कदर गरमाया हुआ है कि सनी देओल की फिल्में भी यहां के सिनेमाघरों में नहीं लगने दी जाती हैं. जानकारी के लिए बता दें, कि सनी देओल की बॉर्डर’, ‘गदर’, ‘द हीरो’ और ‘मां तुझे सलाम’ जैसी जबरदस्त फ़िल्में हैं जिसमें उन्होंने पकिस्तान से लड़ाई की है.

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement