Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • SSR की इस टीशर्ट पर क्यों हो रहा है बवाल? लोगों ने किया Flipkart का बॉयकॉट

SSR की इस टीशर्ट पर क्यों हो रहा है बवाल? लोगों ने किया Flipkart का बॉयकॉट

नई दिल्ली : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को लेकर उनके फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स काफी सम्मान और लगाव का भाव रखते हैं. आज भी अभिनेता के लिए उनके फैंस न्याय की गुहार लगा रहे हैं. अब सुशांत सिंह राजपूत की एक तस्वीर को लेकर खूब बवाल हो रहा है. ये बवाल ऑनलाइन शॉपिंग […]

Advertisement
SSR की इस टीशर्ट पर क्यों हो रहा है बवाल? लोगों ने किया Flipkart का बॉयकॉट
  • July 27, 2022 4:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को लेकर उनके फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स काफी सम्मान और लगाव का भाव रखते हैं. आज भी अभिनेता के लिए उनके फैंस न्याय की गुहार लगा रहे हैं. अब सुशांत सिंह राजपूत की एक तस्वीर को लेकर खूब बवाल हो रहा है. ये बवाल ऑनलाइन शॉपिंग साईट फ्लिपकार्ट से जुड़ा है. जहां SSR की एक तस्वीर लगा कर टीशर्ट बेचने का सोशल मीडिया यूज़र्स कड़ा विरोध कर रहे हैं.

ये है पूरा मामला

SSR की मौत के 2 साल बाद भी लोगों में उन्हें लेकर प्यार और सम्मान कभी कम नहीं हुआ. आज भी उनके चाहने वाले हर छोटी बड़ी चीज़ पर सुशांत को यद् करते हैं. इन दिनों दिवंगत एक्टर सुशांत की फोटो लगी टी-शर्ट बेचने के लिए लोगों का गुस्सा फ्लिपकार्ट पर फूट रहा है. ट्विटर पर फ्लिपकार्ट के बायकॉट किए जाने की मांग तक की जा रही है. दरअसल फ्लिपकारक पर बेचीं जा रही इस टीशर्ट पर सुशांत का नाम डिप्रेशन से जोड़ा गया है. इस टी शर्ट पर अभिनेता की एक तस्वीर लगी है जिसपर Depression is like Drowing (डिप्रेशन डूबने के जैसा है) लिखा हुआ है. ये देखने के बाद लोग भड़क उठे हैं. बता दें, लोगों का कहना है कि सुशांत को डिप्रेशन ने नहीं बल्कि बॉलीवुड माफिया ने मारा था.

https://twitter.com/imrudrabha/status/1551916519419891713?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1551916519419891713%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fentertainment%2Fbollywood-news%2Fstory%2Ftshirt-on-flipkart-sushant-singh-rajput-photo-depression-quote-netizens-angry-tmovh-1507096-2022-07-27

भड़के सोशल मीडिया यूज़र्स

अब दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की इस टी शर्ट को इस तरह से बेचने को लेकर सोशल मीडिया पर यूज़र्स भड़के हुए हैं. कई यूज़र्स अब फ्लिपकार्ट को बॉयकॉट करने की बात कर रहे हैं. एक यूजर ने यहां तक मिसलीडिंग कोट के साथ टी-शर्ट बेचने पर फ्लिपकार्ट को नोटिस भेजने की बात कही है. हालांकि अब तक फ्लिपकार्ट की कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें, सोशल मीडिया से लेकर असल दुनिया में लोग सुशांत की मौत को बॉलीवुड माफिया से जोड़कर देखते हैं और इसे लेकर कई बार बहस भी हुई है.

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

Advertisement