बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. माल्टा में भारत फिल्म शेड्यूल की शूटिंग खत्म कर सलमान खान ने मुंबई वापसी कर ली है. बता दें एक दिन पहले सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने कैटरीना कैफ के साथ सलमान खान की मां सलमा खान की फोटो शेयर की थी जिस पर ट्विटर पर ताबड़तोड़ कमेंट आने शुरू हो गए. लोगों ने इस फोटो पर सास बहू गोल कर कमेंट करना शुरू कर दिया, जिसके फौरन बाद अर्पिता खान ने सोशल मीडिया से इस फोटो को डिलीट कर दिया. अब सवाल ये उठता है कि आखिर अर्पिता ने इस फोटो को डिलीट क्यों किया. क्या लोगों का इस फोटो पर सास बहू गोल कमेंट करना अर्पिता खान को पसंद नहीं आया या फिर सलमान ही इस तरह के कमेंट से नाराज हो गए जिसके चलते बहन अर्पिता खान को इस फोटो को डिलीट करना पड़ गया.
कैटरीना और सलमान खान की मां सलमा की इस फोटो के डिलीट करने के पीछे साफ वजह आखिर क्या है इस बात की तो पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन अर्पिता के यूं फोटो डिलीट करने से फैंस का दिल जरूर टूट गया है. कैटरीना के साथ सलमान खान की मां की फोटो देख उनके फैंस को उम्मीद जगी थी कि शायद अब ये रिश्ता आगे बढ़े और बॉलीवुड के दबंग खान अपनी शादी पर विचार विमर्श करें, लेकिन यहां तो फैंस का वो सपना ही टूट गया. खैर अर्पिता ने महज एक फोटो ही डिलीट की है तो सकता है उम्मीद कुछ बाकी हो.
बता दें सलमान खान और कैटरीना कैफ माल्टा में फिल्म भारत की शूटिंग कर रहे थे, जहां पर सलमान की मां सलमान भी उनके साथ मौजूद थीं. फिलहाल माल्टा की शूटिंग शेड्यूल खत्म हो गया है और कैटरीना के साथ भारत से सलमान खान का लुक भी सामने आ चुका है. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही ये फिल्म ईद के मौके पर रिल ीज होगी.
अर्पिता खान ने डाली कैटरीना कैफ और सलमान खान की मां वाली फोटो, जानें क्यों करनी पड़ी डिलीट
सलमान खान की भारत में स्टंट दिखाने के लिए दिशा पटानी कर रही हैं जमकर मेहनत
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…