Advertisement

Nirahua के सामने Saroj Khan से क्यों लड़ गई थीं Shweta Tiwari

नई दिल्ली : जब भी टीवी की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों की बात की जाती है श्वेता तिवारी का नाम सबसे ऊपर आता है. बतौर चाइल्ड एक्टर काम करने से लेकर सिंगल मदर बनकर घर और बच्चों को संभालने तक श्वेता तिवारी ने इंडस्ट्री और पर्सनल लाइफ में कई मौसम देखे हैं. उनका जीवन खुद किसी […]

Advertisement
  • October 3, 2022 10:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : जब भी टीवी की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों की बात की जाती है श्वेता तिवारी का नाम सबसे ऊपर आता है. बतौर चाइल्ड एक्टर काम करने से लेकर सिंगल मदर बनकर घर और बच्चों को संभालने तक श्वेता तिवारी ने इंडस्ट्री और पर्सनल लाइफ में कई मौसम देखे हैं. उनका जीवन खुद किसी फिल्म से कम नहीं रहा.

डांस मास्टर से भीड़ गई थीं श्वेता

बात श्वेता की खूबसूरती की हो या फिर उनके लव लाइफ की वह लोगों की नज़रों में हमेशा छाई रहती हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि एक दौर वो भी था जब श्वेता तिवारी भोजपुरी इंडस्ट्री में काम किया करती थीं. उस समय एक कमाल का वाक्या हुआ था जिसमें वह भोजपुरी किंग निरहुआ के सामने ही दिवंगत डांस मास्टर सरोज खान से भीड़ गई थीं. आइए बताते हैं दोनों की इस नोंकझोंक की कहानी.

शो में हुआ था विवाद

बता दें, एक समय था जब सरोज खान टीवी डांस शोज के बीच काफी प्रसिद्ध थीं. सरोज खान एक भोजपुरी डांस रिएलिटी शो ‘डांस की महागुरू’ में बतौर जज देखी गई थीं. सी शो में जज के तौर पर उनके साथ संभावना सेठ और श्वेता तिवारी भी थीं. शो में सरोज खान को खूब पसंद किया गया था. लेकिन शो जितना मशहूर हुआ उससे अधिक विवादों में रहा. इस शो में श्वेता तिवारी और सरोज खान के बीच अनबन भी देखने को मिली थी.

जज को लेकर मतभेद

दरअसल इस शो को निरहुआ होस्ट कर रहे थे. एक एपिसोड में तो श्वेता महागुरू सरोज खान से लड़ जाती हैं. एक कंटेस्टेंट की परफॉमेंस को लेकर दोनों के बीच मतभेद हो जाता है. श्वेता को कंटेस्टेंट का डांस बिल्कुल भी पसंद नहीं आय था वहीं मास्टर जी को कंटेस्टेंट का डांस बहुत अच्छा लगा था. इस दौरान निरहुआ और संभावना सेठ ने भी कंटेस्टेंट की खूब तारीफ की थी. इस शो से जुड़ा एक वीडियो भी बाद में खूब वायरल हुआ था. जिसमें दोनों को खूब लड़ते देखा जा सकता है.

वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे श्वेता कहती हैं कि कंटेस्टेंट के गाने में डांस ही नहीं था तो सरोज इसपर कहती हैं कि वह वहाँ जाकर कड़ी हो जाएं और उस गाने पर बेहतर डांस करके दिखाएं.

https://youtu.be/7uxNa62uV4g

Mahatma Gandhi Jayanti 2022: महात्मा गांधी की 153वीं जयंती आज, देश कर रहा है बापू को नमन

Navratri 2022: महाष्टमी के दिन कैसे करें महागौरी की पूजा अराधना, जाने पूजा की पूरी विधि

Advertisement