Advertisement

रणबीर कपूर से लेकर रणवीर सिंह के साथ किया काम, फिर भी क्यों गुम हैं वाणी कपूर?

नई दिल्ली : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली वाणी कपूर में अब तक बहुत बदलाव आया है. उन्होंने अपने 9 साल के करियर में बड़े अभिनेताओं संग फिल्में की हैं लेकिन आज तक वह बी टाउन की अनरिकॉग्नाइज़्ड कैटेगरी में ही हैं. इसके पीछे क्या वजह है […]

Advertisement
रणबीर कपूर से लेकर रणवीर सिंह के साथ किया काम, फिर भी क्यों गुम हैं वाणी कपूर?
  • July 13, 2022 9:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली वाणी कपूर में अब तक बहुत बदलाव आया है. उन्होंने अपने 9 साल के करियर में बड़े अभिनेताओं संग फिल्में की हैं लेकिन आज तक वह बी टाउन की अनरिकॉग्नाइज़्ड कैटेगरी में ही हैं. इसके पीछे क्या वजह है कि इतने बड़े प्रोजेक्ट्स के बाद भी उन्हें वो नाम नहीं मिला है जो उन्हें इंडस्ट्री से मिलना चाहिए था?

फिल्म चॉइस

वाणी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म शमशेरा को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. ऐसा नहीं है कि किसी A लिस्ट स्टार के साथ उनकी यह फिल्म पहली है या किसी बड़े बैनर के तले उन्हें पहला प्रोजेक्ट मिला है. करियर के 9 सालों में भले ही वानी ने 7 फिल्में की हों लेकिन वह हमेशा से अपनी फिल्मों को लेकर सतर्क दिखाई दीं. पर अगर उनकी कोई फिल्म हिट हो जाती तो उसका क्रेडिट मेल स्टार्स को ही मिल जाता था. शायद अब तक वानी ने कोई फीमेल ओरिएंटेड फिल्म नहीं की. उनकी फिल्मों में मुख्य किरदार या कहानी के मुख्य पात्र हमेशा कोई बड़े स्टार ही होते जो बाद में पूरी फिल्म का क्रेडिट ले जाते हैं. शायद बी टाउन में उनकी गुमनामी का यही कारण हो.

कम हिट

आज हम वाणी कपूर के फिल्मी क़रीर के बारे में बात करने जा रहे हैं. साल 2013 में उनकी पहली फिल्म सुद्ध देसी रोमांस आई जिसमें उनकी पेयरिंग सुशांत सिंह राजपूत और परिणीति चोपड़ा के साथ हुई. इस फिल्म में वानी को उनकी सादगी की वजह से नोटिस भी किया गया और फिल्म भी एक हिट साबित रही थी पर फिर भी वाणी कपूर कुछ साल तक तो जैसे गायब रहीं. आज तक 7 फिल्मों में से उन्होंने केवल 2 ही हिट दी है. ये भी एक बड़ा कारण है कि वाणी को अब तक उनकी पहचान नहीं मिली है.

क्या शमशेरा कर पाएगी कमाल?

इसके बाद अभिनेत्री ने तमिल फिल्म में काम किया पर बॉलीवुड से वह करीब 3 सालों तक गायब ही रहीं. तीन सालों बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपने टोंड फिगर के साथ फिल्म, बेफिक्रे से एंट्री की. जो एक बड़े बैनर और A कैटेगरी स्टार की फिल्म थी. पर अफ़सोस ये फिल्म भी पर्दे पर फ्लॉप हो गई. इसके बाद वाणी के करियर में कोई उछाल नहीं देखा गया. उनका करियर सो एंड सो ही दिखाई दिया. जिसमें उनकी आखिर फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी(2021) तो वाकई एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई. उनकी बाकी फिल्मों के मुकाबले इसमें उनका रोल थोड़ा अलग था जो काम नहीं आ सका. अब उनके पास अगला बड़ा प्रोजेक्ट शमशेरा है जिससे वह काफी लाइमलाइट में हैं. देखना ये है 22 जुलाई के बाद भी ये लाइमलाइट बनी रहती है या फिर नहीं.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement