Advertisement

TMKOC: “मैं इमोशनल हूँ, इसलिए इतने समय से..”, तारक मेहता छोड़ने पर शैलेश लोढ़ा ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 15 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहा है. इस शो के कलाकारों को दर्शक बहुत पसंद करते हैं. हर घर में इस शो के किरदारों को जाना जाता है. ये इस शो का ही जादू है कि इसके कलाकारों को उनके असली नाम से ज्यादा उनके […]

Advertisement
TMKOC: “मैं इमोशनल हूँ, इसलिए इतने समय से..”, तारक मेहता छोड़ने पर शैलेश लोढ़ा ने तोड़ी चुप्पी
  • October 28, 2022 3:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 15 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहा है. इस शो के कलाकारों को दर्शक बहुत पसंद करते हैं. हर घर में इस शो के किरदारों को जाना जाता है. ये इस शो का ही जादू है कि इसके कलाकारों को उनके असली नाम से ज्यादा उनके किरदार के नाम से जाना जाता है. शो के इस 15 साल के सफर में कई ऐसे लोग हैं जो इसका साथ छोड़कर जा चुके हैं, दर्शक इन लोगों के शो में वापस लौटने की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन अब इनका शो में लौटना थोड़ा मुश्किल हैं. इसी कड़ी में, शैलेश लोढ़ा ने तारक मेहता शो छोड़ा था. आज भी दर्शक शैलेश लोढ़ा को शो में बहुत मिस करते हैं, लेकिन शैलेश लोढ़ा अब इस शो में वापस नहीं आने वाले हैं. हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान शैलेश लोढ़ा ने अपने शो छोड़ने को लेकर बात की.

कुछ तो मजबूरियां रही होंगी..

इंटरव्यू के दौरान शैलेश लोढ़ा ने तारक मेहता को लेकर बहुत सी बातें की. जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने शो क्यों छोड़ा तब उन्होंने कहा कि, “मैं एक इमोशनल फूल हूँ, मैं कभी भी सब्र नहीं करता लेकिन यहाँ पता नहीं कैसे मैं 14 सालों तक रुक गया. यहाँ जुड़ाव था, रोज़ जाता था काम करता था, आ जाता था. एक आदत पड़ चुकी थी इसकी, इसलिए इतने दिनों तक रुका. लेकिन कुछ तो मजबूरियां रही होंगी जिसकी वजह ये शो छोड़ा है, इस बारे में मैं अभी नहीं बताना चाहता लेकिन बहुत जल्द इस बारे में बताऊंगा.”

कैसे मिला था शो

इसके साथ ही शैलेश लोढ़ा ने ये भी बताया कि उन्हें ये शो कैसे मिला. उन्होंने बताया कि वो तारक मेहता के मेकर्स से एयरपोर्ट पर मिले थे, इस दौरान मेकर्स ने उन्हें देखते ही कहा था कि ये है किरदार और ये किरदार अब आपको ही निभाना है, ये आपके लिए बना है. बस इसी के बाद से उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी थी.

कपिल शर्मा शो को बताया फूहड़

इंटरव्यू में शैलेश से उस बारे में पूछा गया जब उन्होंने कपिल शर्मा शो को फूहड़ कह दिया था. इस बारे में उन्होंने कहा, “मैं कपिल को फूहड़ नहीं कहा था, बल्कि शो को कहा था. ये कैसा शो हैं जिसमें दादी सबको पप्पियाँ दे रही हैं. इस तरह की चीज़ें कभी भी हास्यास्पद नहीं होती हैं, इसलिए मैंने इस शो को फूहड़ कहा था.”

 

चिंतन शिविर: पीएम मोदी बोले- देश में कई ‘बंदूकवाले’ तो कई ‘कलमवाले’ भी हैं नक्सली

Putin on Modi: पुतिन ने जमकर की मोदी जी की तारीफ, बोले- ‘मोदी सच्चे देशभक्त…’

Advertisement