Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहरुख खान के बेटे अबराम की इस क्यूट फोटो में क्यों खो गई उनके चेहरे की स्माईल?

शाहरुख खान के बेटे अबराम की इस क्यूट फोटो में क्यों खो गई उनके चेहरे की स्माईल?

गौरी खान ने सोशल मीडिया पर अबराम की एक फोटो शेयर की है जिसमें अबराम काफी क्यूट लग रहे हैं लेकिन उनके चेहरे की स्माईल कहीं खो गई है. ऐसा तो नहीं कि अबराम को अब फोटो क्लिक कराना पसंद नहीं आ रहा है. एनुअल फंक्शन के वीडियो में भी अबराम के चेहरे की स्माईल मिसिंग थी. शाहरुख खान के बेटे की ये फोटो एनुअल फंक्शन के बाद अब देखने को मिल रही है.

Advertisement
Amitabh Bachchan AbRam Khan Photo: shahrukh little abram khan convinced Amitabh Bachchan is Shah Rukh Khan father, why he is not stay with him
  • January 26, 2018 6:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली:  शाहरुख खान और गौरी खान अपने काम के साथ साथ बच्चों को भी पूरा समय देते हैं. सुहाना खान की ग्लैमरस फोटो ने तो सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रहा है वहीं नन्हें से अबराम की भी क्यूट फोटो भी हर किसी का दिल जीत लेती है. हाल ही में स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो काफी क्यूट लग रहे थे. अब गौरी खान ने अबराम की एक फोटो शेयर की है जिसमें अबराम काफी क्यूट लग रहे हैं लेकिन उनके चेहरे की स्माईल कहीं खो गई है. ऐसा तो नहीं कि अबराम को अब फोटो क्लिक कराना पसंद नहीं आ रहा है. एनुअल फंक्शन के वीडियो में भी अबराम के चेहरे की स्माईल मिसिंग थी.

गैरी खान ने अबराम की इस फोटो के साथ लिखा है, ‘My knight Rider …❤️ flaunting his ride’ हालांकि अबराम की काफी दिनों बाद सोशल मीडिया पर नजर आ रहे हैं. एनुअल डे फंक्शन के बाद उनकी अब कोई फोटो देखने को मिली है आपको बता दें. अबराम के वीडियो के साथ अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या का भी भी एनुअल डे फंक्शन का वीडियो सामने आया था जिसमें वो डांस करती नजर आई थीं. 

https://www.instagram.com/p/BeaCWCeFJbQ/?taken-by=gaurikhan

आपको बता दें शाहरुख खान वैसे को अपने सभी बच्चों के काफी करीब हैं लेकिन अरबाम को शाहरुख और गौरी कुछ ज्यादा पैंपर करते हैं बनता भी है क्योंकि अबराम हैं ही केवल पांच साल के और घर में सबसे छोटे. शाहरुख के साथ अबराम की कई मजेदार फोटो हम देख चुके हैं.  खेल के मैदान में भी शाहरुख के साथ अबराम की मस्ती करते हुए फोटो काफी सुर्खियों में रही और भी आराध्या की बर्थडे पार्टी में भी अबराम खूब मस्ती करते नजर आए.   

विद्या बालन ने फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड का क्रैडिट तुम्हारी सुलु की पूरी टीम को दिया

संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त का बोल्ड लुक एक बार फिर हुआ वायरल यूजर्स बोले- wow

 

 

Tags

Advertisement