नई दिल्ली : पुष्पा ने जितना धमाल मचाया था अब उसी तरह का धमाल मचाने वाली है पुष्पा 2. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. जहां अल्लू अर्जुन और फिल्म के फैंस इस भाग के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. बता दें, फिल्म अगले साल तक रिलीज़ होने वाली है लेकिन फिल्म को लेकर नया खुलासा थोड़ा चौंका देने वाला है. जहां आपको पहले ही अपने पुष्पा को देखने का मौका मिल सकता था. जी हां! इसी साल दिसंबर में फिल्म को रिलीज़ किया जाना था लेकिन फिल्म की रिलीज़ में दिक्कत आ गई जिसकी वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
आपको हैरानी होगी कि पुष्पा 2 के लेट होने की वजह हीरो या हीरोइन नहीं बल्कि इसके प्रोडक्शन डिजाइनर हैं. दरअसल फिल्म के प्रोडक्शन डिजाइनर रामकृष्ण अपनी दूसरी फिल्म को लेकर व्यस्त चल रहे थे और निर्माताओं ने उनकी जगह किसी दूसरे को लेने के बजाय उनका इंतज़ार किया. वजह उनका काम था क्योंकि उन्होंने इस फिल्म को काफी भव्य बनाया था.
अब आपके भी मन में ये सवाल होगा कि आखिर रामकृष्ण किस फिल्म को लेकर इतना व्यस्त थे की उन्होंने पुष्पा को जाने दिया. दरअसल उस समय वह साउथ के एक और बड़े स्टार राम चरण की फिल्म ‘हैशटैग आर सी 15’ की तैयारियों में लगे हुए थे. फिल्म के निर्माता-निर्देशक को अंदाजा था कि वह समय से इसे पूरा शूट कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रामकृष्ण के इसी प्रोजेक्ट की वजह से फिल्म को आगे बढ़ाया गया इसलिए अब फिल्म इस साल दिसंबर नहीं बल्कि अगले साल अगस्त में रिलीज़ की जाएगी.
बता दें, फिल्म के पहले भाग ने ना सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खूब धूम मचाई थी. फिल्म ने अल्लू अर्जुन के करियर समेत साउथ सिनेमा को एक बार फिर अंतररास्ट्रीय पट्टी पर ला दिया था.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…