नई दिल्ली : फिल्म लाइगर इस समय बॉलीवुड की उम्मीद बनी हुई है. जहां इस पैन इंडियन फिल्म में साउथ सुपर स्टार विजय देवरकोंडा के साथ अनन्या पांडे भी नज़र आएंगी. फिल्म को रिलीज़ होने में बस एक दिन का समय है लेकिन ऐसा लगता है कि बायकॉट ट्रेंड का असर इस फिल्म पर भी देखने को मिल रहा है. जहां लाल सिंह चड्ढा’, ‘रक्षाबंधन’ ‘शमशेरा’ के बाद विजय देवरकोंडा की ‘लाइगर’ का भी तगड़ा बायकॉट हो रहा है. आइए आपको बताते हैं की आखिर क्यों फिल्म का विरोध किया जा रहा है.
‘बायकॉट’, ‘कैंसल’, ‘बहिष्कार’ और ‘ट्रोल’ जैसे शब्द आजकल बेहद आम हो गए हैं. इन शब्दों ने कई बॉलीवुड दिग्गजों की फिल्मों को गिरा कर रख दिया है. अब यही हश्र देखने को मिल रहा है विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर का. जहाँ इस समय सोशल मीडिया इस फिल्म के बायकॉट से भरा हुआ है. बता दें, फिल्म की एडवांस बुकिंग शूरु हो चुकी है. जहां अब तक ‘लाइगर’ ने एडवांस बुकिंग (Liger Movie) में 1.70 करोड़ की कमाई की है. 92 लाख की कमाई हैदराबाद में 23% ऑक्यूपेंसी के साथ देखने को मिली है जो विजय का घर है.
एक इंटरव्यू में विजय ने आमिर खान की फिल्म के बायकॉट करने पर जवाब दिया था जिसे लेकर उन्हें अब ट्रोल भी किया गया. उन्होंने बहुत ही वाजिब बात कही थी कि जब आप एक फिल्म बायकॉट करते हैं तो दो से तीन हजार लोगों का खाना छीन रहा होता है. इसके तर्ज पर अब उनकी फिल्म का भी विरोध किया जा रहा है.
विजय ने हाल ही में फिल्म के प्रोमोशंस के समय ना डरने की बात भी कही थी. दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने अपने स्ट्रगल और संघर्ष की कहानी को भी बयां की थी. इसमें उन्होंने कहा था, ‘कभी पैसों के लिए तो कभी सम्मान के लिए मैं काफी लड़ा हूँ, एक समय था जब मेरे पास कुछ भी नहीं था. अब जब लोगों का प्यार और आशीर्वाद के साथ-साथ इतना कुछ हैं तो मैं क्यों डरूंगा?’ उनकी इस बात से भी सोशल मीडिया यूज़र्स नाराज़ हैं.
हाल ही में विजय ‘कॉफी विद करण’ में दिखाई दिए थे. ट्रोलर्स ने करण जौहर के शो में नज़र आने की वजह से भी उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि पता नहीं क्यों बायकॉट ट्रेंड को इतना तूल दिया जा रहा है. जिसे बायकॉट करना है करने दो, इससे यूज़र्स भड़क गए.
हाल ही में कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने ऐसी तस्वीरें और वीडियो साझा की हैं जिससे वह विजय देवरकोंडा को घमंडी भी बता रहे हैं. बता दें, अपनी मासूमियत और कॉमन मैन की इमेज को लेकर विजय काफी चर्चा में रहे थे. वह लगातार चप्पल में नजर आए थे जिसके बाद उनकी सादगी की जमकर तारीफ हुई थी.
एक कारण ये भी है कि आज कल बायकॉट ट्रेंड काफी ज़्यादा गरम है. इस कारण विजय की फिल्म का भी बहिष्कार हो रहा है. इसका पता ऐसे चलता है कि कई क्लिप्स में आधी अधूरी बात का गलत मतलब निकाल कर भी विजय को ट्रोल किया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…