नई दिल्ली : फिल्म लाइगर इस समय बॉलीवुड की उम्मीद बनी हुई है. जहां इस पैन इंडियन फिल्म में साउथ सुपर स्टार विजय देवरकोंडा के साथ अनन्या पांडे भी नज़र आएंगी. फिल्म को रिलीज़ होने में बस एक दिन का समय है लेकिन ऐसा लगता है कि बायकॉट ट्रेंड का असर इस फिल्म पर भी […]
नई दिल्ली : फिल्म लाइगर इस समय बॉलीवुड की उम्मीद बनी हुई है. जहां इस पैन इंडियन फिल्म में साउथ सुपर स्टार विजय देवरकोंडा के साथ अनन्या पांडे भी नज़र आएंगी. फिल्म को रिलीज़ होने में बस एक दिन का समय है लेकिन ऐसा लगता है कि बायकॉट ट्रेंड का असर इस फिल्म पर भी देखने को मिल रहा है. जहां लाल सिंह चड्ढा’, ‘रक्षाबंधन’ ‘शमशेरा’ के बाद विजय देवरकोंडा की ‘लाइगर’ का भी तगड़ा बायकॉट हो रहा है. आइए आपको बताते हैं की आखिर क्यों फिल्म का विरोध किया जा रहा है.
#VijayDeverakonda gets emotional while speaking about his journey and the struggles he had to overcome to reach the position he is at right now. His #Liger is all set to release on 25th August! pic.twitter.com/6cFInhoaQ2
— LetsCinema (@letscinema) August 23, 2022
‘बायकॉट’, ‘कैंसल’, ‘बहिष्कार’ और ‘ट्रोल’ जैसे शब्द आजकल बेहद आम हो गए हैं. इन शब्दों ने कई बॉलीवुड दिग्गजों की फिल्मों को गिरा कर रख दिया है. अब यही हश्र देखने को मिल रहा है विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर का. जहाँ इस समय सोशल मीडिया इस फिल्म के बायकॉट से भरा हुआ है. बता दें, फिल्म की एडवांस बुकिंग शूरु हो चुकी है. जहां अब तक ‘लाइगर’ ने एडवांस बुकिंग (Liger Movie) में 1.70 करोड़ की कमाई की है. 92 लाख की कमाई हैदराबाद में 23% ऑक्यूपेंसी के साथ देखने को मिली है जो विजय का घर है.
#BoycottLigerMovie
Boycott of Karan Johar -Adharma Productions fame #Liger begins
Keep supporting & make their woke wish true ! pic.twitter.com/myjEwy29vY— Rohith (@Kuttancp) August 20, 2022
एक इंटरव्यू में विजय ने आमिर खान की फिल्म के बायकॉट करने पर जवाब दिया था जिसे लेकर उन्हें अब ट्रोल भी किया गया. उन्होंने बहुत ही वाजिब बात कही थी कि जब आप एक फिल्म बायकॉट करते हैं तो दो से तीन हजार लोगों का खाना छीन रहा होता है. इसके तर्ज पर अब उनकी फिल्म का भी विरोध किया जा रहा है.
https://twitter.com/boycottbolyw00d/status/1560712236523737088?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1560712236523737088%7Ctwgr%5E76cfbb4396dea2806c24677d0c91e046b59ce94c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fmovie-masti%2Fbox-office%2Fliger-advance-booking-collection-why-vijay-devarakonda-liger-movie-boycott-these-are-5-reason%2Farticleshow%2F93727336.cms
विजय ने हाल ही में फिल्म के प्रोमोशंस के समय ना डरने की बात भी कही थी. दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने अपने स्ट्रगल और संघर्ष की कहानी को भी बयां की थी. इसमें उन्होंने कहा था, ‘कभी पैसों के लिए तो कभी सम्मान के लिए मैं काफी लड़ा हूँ, एक समय था जब मेरे पास कुछ भी नहीं था. अब जब लोगों का प्यार और आशीर्वाद के साथ-साथ इतना कुछ हैं तो मैं क्यों डरूंगा?’ उनकी इस बात से भी सोशल मीडिया यूज़र्स नाराज़ हैं.
हाल ही में विजय ‘कॉफी विद करण’ में दिखाई दिए थे. ट्रोलर्स ने करण जौहर के शो में नज़र आने की वजह से भी उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि पता नहीं क्यों बायकॉट ट्रेंड को इतना तूल दिया जा रहा है. जिसे बायकॉट करना है करने दो, इससे यूज़र्स भड़क गए.
https://twitter.com/prashanthmacha1/status/1561692326434484226?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1561692326434484226%7Ctwgr%5E76cfbb4396dea2806c24677d0c91e046b59ce94c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fmovie-masti%2Fbox-office%2Fliger-advance-booking-collection-why-vijay-devarakonda-liger-movie-boycott-these-are-5-reason%2Farticleshow%2F93727336.cms
हाल ही में कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने ऐसी तस्वीरें और वीडियो साझा की हैं जिससे वह विजय देवरकोंडा को घमंडी भी बता रहे हैं. बता दें, अपनी मासूमियत और कॉमन मैन की इमेज को लेकर विजय काफी चर्चा में रहे थे. वह लगातार चप्पल में नजर आए थे जिसके बाद उनकी सादगी की जमकर तारीफ हुई थी.
एक कारण ये भी है कि आज कल बायकॉट ट्रेंड काफी ज़्यादा गरम है. इस कारण विजय की फिल्म का भी बहिष्कार हो रहा है. इसका पता ऐसे चलता है कि कई क्लिप्स में आधी अधूरी बात का गलत मतलब निकाल कर भी विजय को ट्रोल किया जा रहा है.