Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्यों आइटम गर्ल बनकर रहना चाहती हैं Malaika Arora? ठुकराए कई ऑफर्स

क्यों आइटम गर्ल बनकर रहना चाहती हैं Malaika Arora? ठुकराए कई ऑफर्स

नई दिल्ली : शानदार डांस मूव्स और सिजलिंग अदाओं से दिलों पर राज करने वाली मलाइका अरोड़ा इस समय अपने शो मूविंग इन विद मलाइका को लेकर काफी चर्चा में हैं. उनका शो डिज्नी+ हॉटस्टार पर आ गया है जिसमें उनके जीवन से जुड़े कई मजेदार किस्से और कई राज फैंस और दर्शकों के सामने […]

Advertisement
  • December 6, 2022 3:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : शानदार डांस मूव्स और सिजलिंग अदाओं से दिलों पर राज करने वाली मलाइका अरोड़ा इस समय अपने शो मूविंग इन विद मलाइका को लेकर काफी चर्चा में हैं. उनका शो डिज्नी+ हॉटस्टार पर आ गया है जिसमें उनके जीवन से जुड़े कई मजेदार किस्से और कई राज फैंस और दर्शकों के सामने दिखाए जा रहे हैं. इस शो के साथ उन्होंने अपना डिजिटल डेब्यू किया है. इस समय शो को खूब प्यार मिल रहा है जहां हाल ही के एपिसोड में मलाइका के जीवन से जुड़ा एक और बड़ा खुलासा हुआ है.

बातचीत के जरिए बताया डर

मूविंग इन विद मलाइका शो में अभिनेत्री अनफिल्टर्ड बातचीत के जरिए फैन्स को अपने पास्ट, प्रेजेन्ट और फ्यूचर के बारे में बताती हैं. जहां बॉलीवुड में कई सुपर हिट आइटम सॉन्ग देने वाली मलाइका अरोड़ा ने इस बार अपना सबसे बड़ा डर बताया है. दरअसल शो के पहले एपिसोड में मलाइका अपनी मैनेजर एकता के साथ बातचीत करती हैं. जहां एकता पूछ रही हैं कि मलाइका एक्टिंग के डर के कारण किसी फिल्म की स्क्रिप्ट को टाल रही थीं?

स्कूल में रहती थी नर्वस

इसपर अभिनेत्री कहती हैं, “मैं चकमा नहीं दे रही हूं बस मुझे यकीन नहीं है. ईमानदारी से कहूं तो अभिनय का डर नहीं है, मुझे डायलॉग्स को बोलने में असुविधा महसूस होती है. लोगों के सामने खड़े होना और वास्तव में डायलॉग्स को भावनाओं की तरह बोलना मेरे अंदर डर को पैदा करता है. इसे लेकर मैं हमेशा थोड़ी डरी हुई रहती हूं. मैं इसे लेकर थोड़ा नर्वस भी रहती हूं मैं इससे दूर भागती हूं.’ आगे मलाइका ने बताया कि इतने सालों में उनके पास बहुत सारी स्क्रिप्ट्स आई हैं लेकिन वह हमेश दूर ही रहीं. स्कूल में भी उन्हें रटकर सबके सामने बोलने से घबराहट होती थी. उनके लिए ये सबसे कठिन काम है.

मलाइका कि इस बात से साफ़ है कि वह एक्टिंग से डरती हैं. हालांकि उन्होंने आज इंडस्ट्री में अपने डांस मूव्स से बड़ा नाम कमा लिया है. आज भी वह बिना एक्टिंग के इंडस्ट्री में धूम मचा रही हैं.

BBOSE results 2018: बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग बोर्ड ने जारी किया 10वीं, 12वीं का रिजल्ट @ bbose.org

BSPHCL Recruitment 2018: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड में निकली बम्पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Advertisement