नई दिल्ली, कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप नज़र आ रही है. जहां इस कंगना की लगातार चौथी फिल्म है जिसने खराब प्रदर्शन किया है. अब कंगना की इस फिल्म के नाकामयाब होने के पीछे क्या कारण है? आइये हम आपको कुछ बिंदुओं से मिलवाते हैं.
कंगना की धाकड़ में अब हद से ज़्यादा एक्शन तो था ही फिल्म में सिर्फ कंगना के धाकड़ अंदाज़ ने दर्शकों को बोर कर दिया. बता दें, यह फिल्म हद से ज़्यादा ऐसे सीन्स से घिरी है जिसमें मारधाड़ दिखाया गया है. यही कारण है कि एक्शन फिल्म होने के बाद भी फिल्म का एक्शन काफी ज़्यादा है.
धाकड़ के फ्लॉप होने का कारण फिल्म की घिसी-पिटी कहानी का होना भी है. जहां मानव तस्करी के बिजनेस और सीक्रेट एजेंसी रॉ पर कई फिल्में ऐसी ही बन चुकी हैं.
धाकड़ की कहानी में कुछ नया देखने को नहीं मिला है. धाकड़ की कहानी में जरा भी दम नहीं है जिसकी एक और खामी डायरेक्टर का कहानी से मेल न खाना है. डायरेक्टर कहानी में फिल्म को बांध नहीं पाए हैं.
दिव्या दत्ता, अर्जुन रामपाल और कंगना रनौत जैसे बेहतरीन स्टार्स होने के बाद भी फिल्म से जो उम्मीदें थी उससे कम का प्रदर्शन और एक्टिंग देखने को मिली है. ये तीनों स्टार्स बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स हैं, लेकिन धाकड़ में अर्जुन रामपाल जैसे शानदार एक्टर ओवर एक्टिंग करते नज़र आये. जबकि उनकी नेचुरल एक्टिंग ही दर्शकों को हमेशा से पसंद आई है.
फिल्म का टकराव कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया के साथ हुआ था. जहां अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया के इस दूसरे भाग ने पहले से ही उत्साह बढ़ा दिया था. इस दौरान पहले ही लोगों के बीच इस फिल्म को लेकर चर्चा थी. बता दें, कार्तिक आर्यन की फिल्म ने इस हफ्ते ही हिंदी सिनेमा में सबसे ज़्यादा पहले वीकेंड पर कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बना लिया है.
कहानी को दर्शकों के सामने परोसना डायरेक्टर का काम होता है. लेकिन इस फिल्म के डायरेक्टर रजनीश घई ने फिल्म को ठीक से नहीं समझा है. जिसका असर उनके निर्देशन में भी देखने को मिलता है. फिल्म में शुरुआती डायरेक्शन तो बिल्कुल परफेक्ट था पर जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है डायरेक्शन की दिशा इधर-उधर बिखरती नजर आती है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…