आखिर क्यों फिल्म 'बॉर्डर 2' की हो रही है नेगेटिव पब्लिसिटी, सनी देओल की बढ़ी मुश्किलें

नई दिल्ली : ‘बॉर्डर’ फिल्म साल 1997 में रिलीज हुई थी लेकिन इसका सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ 27 साल बाद आ रहा है। इसमें सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ नजर आने वाले हैं लेकिन इसी बीच फिल्म को लेकर चल रहे विवाद पर फिल्म निर्देशक की बेटी निधि दत्ता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के प्रोड्यूसर भरत शाह ने बॉर्डर को फाइनेंस किया था लेकिन बाद में दोनों के बीच अनबन हो गई।

भरत शाह ने फिल्म के डायरेक्टर जेपी दत्ता के खिलाफ फिल्म का प्रॉफिट बराबर शेयर न करने को लेकर नोटिस जारी किया था लेकिन अब जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने फिल्म को लेकर लगाए गए आरोपों पर बयान जारी किया है।

निधि दत्ता ने क्या कहा?

 

इस मामले पर निधि दत्ता ने एक्स पर प्रेस रिलीज के जरिए जेपी दत्ता और जेपी फिल्म्स की तरफ से बयान जारी किया। इसमें उन्होंने ‘बॉर्डर’ को लेकर भरत शाह द्वारा जेपी दत्ता पर लगाए गए फाइनेंसियल मिसकंडक्ट के आरोपों को गलत ठहराया है। जेपी फिल्म्स के आरोपों को झूठा, निराधार और सनसनी फैलाने के इरादे से लगाया गया बताया है।

 

@JPFilmsOfficial pic.twitter.com/E6RVFjQ62R

— Nidhi Dutta (@RealNidhiDutta) September 25, 2024

प्रेस रिलीज में लिखा है, ‘लिटिल एंड कंपनी (एडवोकेट और सॉलिसिटर) द्वारा अपने क्लाइंट भरत शाह और बीना भरत शाह की ओर से फिल्म ट्रेड जर्नल्स में जारी किया गया पब्लिक नोटिस, जिसमें बॉर्डर फिल्म के अकाउंट्स को लेकर जेपी दत्ता पर आरोप लगाए गए हैं, वो सारे आरोप झूठा है।’

उन्होंने लिखा कि ये आरोप बिल्कुल निराधार हैं और लोगों का ध्यान खींचने के लिए लगाए गए हैं। इस बयान ने अब दोनों पक्षों के बीच विवाद को और गंभीर बना दिया है क्योंकि जेपी फिल्म्स ने भरत शाह के आरोपों को सनसनी फैलाने की चाल बताया है।

 

 

यह भी पढ़ें :-

पूरी दुनिया में हाहाकार! पुतिन बोले- अगर अमेरिका ने ऐसा किया तो तुरंत करूंगा परमाणु हमला

 

 

Tags

border 2diljit dosanjhinkhabarinkhabar HINDI NEWSsunny deolvarun dhawan
विज्ञापन