Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अल्लू अर्जुन का बिहार से क्या है कनेक्शन, पटना में क्यों हो रहा पुष्पा 2 का ट्रेलर लॉन्च

अल्लू अर्जुन का बिहार से क्या है कनेक्शन, पटना में क्यों हो रहा पुष्पा 2 का ट्रेलर लॉन्च

‘पुष्पा 2: द रूल’ का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. खास बात यह है कि फिल्म का ट्रेलर आज बिहार की राजधानी पटना में लॉन्च किया जा रहा है. ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट पटना में आयोजित होने का कारण इसकी पहली फिल्म की जबरदस्त पॉपुलैरिटी है। साल 2021 में ‘पुष्पा: द राइज’ को बिहार के दर्शकों से भरपूर प्यार मिला था।

Advertisement
अल्लू अर्जुन का बिहार से क्या है कनेक्शन, पटना में क्यों हो रहा पुष्पा 2 का ट्रेलर लॉन्च
  • November 17, 2024 6:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: साल 2021 में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ ही दर्शकों के दिलों में अपनी ख़ास जगह भी बनाई थी। चंदन की लकड़ियों की तस्करी पर आधारित यह फिल्म न केवल दक्षिण भारत बल्कि पूरे देश में पॉपुलर हुई। अब इसके सीक्वल ‘पुष्पा 2: द रूल’ का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. खास बात यह है कि फिल्म का ट्रेलर आज बिहार की राजधानी पटना में लॉन्च किया जा रहा है. लेकिन इस फिल्म के ट्रेलर को पटना में ही क्यों लॉन्च किया जा रहा है और अल्लू अर्जुन का बिहार से क्या कनेक्शन है. आइए जानते है.

पटना में हो रहा ट्रेलर लॉन्च

‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट पटना में आयोजित होने का कारण इसकी पहली फिल्म की जबरदस्त पॉपुलैरिटी है। साल 2021 में ‘पुष्पा: द राइज’ को बिहार के दर्शकों से भरपूर प्यार मिला था। फिल्म के डायलॉग्स, गाने और अल्लू अर्जुन का देसी लुक यहां के लोगों को बेहद पसंद आया और लोगों से फिल्म पर जमकर प्यार लुटाया था। अल्लू अर्जुन का पुष्पाराज’ अंदाज, जिसमें एक्टर धोती और फटी चप्पल में नज़र आए थे, उन्होंने बिहार में खास पहचान बनाई थी।

 Allu Arjun starrer Pushpa 2

फिल्म की पॉपुलैरिटी का आलम यह था कि अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा: द राइज’ के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगरी के साथ नेशनल अवार्ड भी जीता। इस सफलता के पीछे बिहार सहित नॉर्थ इंडिया के दर्शकों का भी बड़ा योगदान था। ऐसे में मेकर्स ने पटना में ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट कर इस प्यार और सपोर्ट के लिए आभार जताने का फैसला किया है।

फिल्म में क्या है खास?

‘पुष्पा 2: द रूल’ के निर्देशक सुकुमार और अभिनेता अल्लू अर्जुन ने इस बार फिल्म को और भी बड़े स्तर पर तैयार किया है। फिल्म में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। बताया जा रहा है कि सीक्वल में नॉर्थ इंडिया के कई राज्यों की झलक देखने को मिलेगी, जिससे फिल्म की कहानी और एक्साइटिंग होने वाली है.

इसके साथ ही पटना में हो रहे इस इवेंट को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट न केवल फिल्म की रिलीज से पहले माहौल को गर्माएगा, बल्कि अल्लू अर्जुन की पैन इंडिया अपील को और भी मजबूत करेगा। ‘पुष्पा 2: द रूल’ से जुड़े हर अपडेट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: पुष्पा-2 के ट्रेलर लॉन्च के लिए अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पहुंचेंगे पटना, इवेंट में होगी फ्री एंट्री

Advertisement