Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘दिल से’ मूवी के बाद शाहरुख खान और मनीषा कोइराला ने क्यों नहीं की दूसरी फिल्म? एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

‘दिल से’ मूवी के बाद शाहरुख खान और मनीषा कोइराला ने क्यों नहीं की दूसरी फिल्म? एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

'दिल से' मूवी के बाद शाहरुख खान और मनीषा कोइराला ने क्यों नहीं की दूसरी फिल्म? एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा Why didn't Shahrukh Khan and Manisha Koirala do another film after 'Dil Se' movie? The actress made a big revelation

Advertisement
  • August 22, 2024 8:49 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: मनीषा कोइराला 90 के दशक से बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक रही हैं. हाल ही में वह संजय लीला भंसाली की एपिक सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में ‘मल्लिकाजन’ के किरदार में नजर आई थी.’दिल से’ फिल्म ने अपनी रिलीज के 26 साल पूरे कर लिए हैं. इस फिल्म के बारे में मीडिया से बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने और बॉलीवुड के किंग खान ने इस फिल्म के बाद किसी दूसरे प्रोजेक्ट पर काम क्यों नहीं किया.

“हीरो तय करता”

इस बारे में मनीषा ने कहा, “आपको उनसे पूछना पड़ेगा. दरअसल, ‘दिल से’ से पहले हमने ‘गुड्डू’ नाम की फिल्म में साथ काम किया था, जिसके बारे में कोई नहीं जानता.” फिल्म इंडस्ट्री में हीरो की पसंद बहुत मायने रखती है. मनीषा ने कहा, “इस इंडस्ट्री में हीरो तय करता है कि उसे किसके साथ काम करना है, हीरोइन नहीं. लेकिन ‘दिल से’ फिल्म में मेरा प्रदर्शन असाधारण है. मैं इसका श्रेय मणि की ‘बॉम्बे’ और संजय की ‘खामोशी’ और ‘हीरामंडी’ को देती हूं. मैं गिनती करती हूं.” मैं अपने सबसे अच्छे लोगों में से हूं.”

अभिनेताओं पर बहुत ज्यादा डिपेंड..

फिल्म ‘दिल से…’ पहली बार रिलीज होने पर बॉक्स-ऑफिस पर सफल होने में असफल रही. फिल्म के डायरेक्टर मणिरत्नम ने इसकी वजह का खुलासा करते हुए कहा कि उनकी हिंदी इतनी अच्छी नहीं है. उन्होंने शेयर किया कि दृश्यों को सही ढंग से प्रस्तुत करने के लिए उन्हें अपने अभिनेताओं पर बहुत अधिक निर्भर रहना पड़ता था. दिल से में शाहरुख खान और मनीषा कोइराला के अलावा प्रीति जिंटा, जोहरा सहगल, पीयूष मिश्रा, संजय मिश्रा, गजराज राव, रघुवीर यादव समेत कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी.

Also read….

विजय थलापति आज जारी करेंगे राजनीतिक पार्टी का झंडा, दिल्ली में फिर होगी झमाझम बारिश

सिंगर ध्वनि भानुशाली बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार रिलीज हुआ फिल्म का पोस्टर

Advertisement