September 24, 2024
  • होम
  • आखिर करण जौहर पर क्यों भड़की जोया अख्तर, जाने यहां…

आखिर करण जौहर पर क्यों भड़की जोया अख्तर, जाने यहां…

  • WRITTEN BY: Zohaib Naseem
  • LAST UPDATED : September 24, 2024, 1:27 pm IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड में एक्टर्स की फीस हर फिल्म के साथ बढ़ती जा रही है। बड़े स्टार्स की फीस से फिल्मों का बजट बढ़ जाता है और जब फिल्म कमाई नहीं कर पाती तो मेकर को भारी नुकसान होता है। अजय देवगन से लेकर अक्षय कुमार तक कलाकारों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही हैं. इन सेलेब्स की फिल्में ओपनिंग डे पर महज 3-4 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर रही हैं। एक राउंडटेबल में जोया अख्तर ने करण जौहर को मेल आर्टिस्टों को कम फीस देने की सलाह दी थी.

 

बैठक आयोजित की

 

वहीं हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया ने निर्देशकों की एक गोलमेज़ बैठक आयोजित की। जिसमें करण जौहर ने कहा था कि मेल एक्टर्स की फीस में एक बार फिर बदलाव करने की जरूरत है. इस पर जोया अख्तर ने करण जौहर को टोक दिया. जब मेल एक्टर्स की फीस को लेकर बात हुई तो जोया अख्तर ने कहा- ‘उन्हें पता नहीं होगा. लेकिन करण, तुम्हें बस पैसे देना बंद करना होगा, तुम्हें बस पैसे देना बंद करना होगा। बस इतना ही।’ इसके जवाब में करण जौहर ने कहा कि उन्होंने मेल एक्टर्स को ज्यादा फीस देना बंद कर दिया है.

 

फिल्म बनाई

 

करण जौहर ने आगे कहा- ‘आपकी आखिरी दो फिल्में कौन सी हैं? आप कितना कमाते हैं? आप किस अधिकार से यह नंबर मांग रहे हैं? मैंने किल नामक एक छोटी सी । मैंने इस पर पैसा खर्च किया क्योंकि यह एक हाई-कॉन्सेप्ट फिल्म थी और एक नवागंतुक थी। मैंने इसे एक हाई-कॉन्सेप्ट एक्शन फिल्म बनाना शुरू किया। आप किसी अन्य तरीके से हत्या नहीं कर सकते थे। ये तो उसी ट्रेन में होना था. हर स्टार ने मुझसे उतने ही पैसे मांगे, जितना बजट था।

 

मांग रहे हैं

 

मैं सोच रहा था, ‘मैं तुम्हें पैसे कैसे दे सकता हूँ?’जब बजट 40 करोड़ रुपये है तो आप 40 करोड़ रुपये की मांग रहे हैं? क्या आप गारंटी दे रहे हैं कि फिल्म 120 करोड़ रुपये कमाएगी? कोई गारंटी नहीं है, है ना? तो आख़िरकार, मुझे एक नया लड़का मिल गया, और वह एक बाहरी व्यक्ति था, मुझे कहना होगा।

 

70% हिस्सा लेता है

 

करण ने कहा- ‘जब व्यवहार्यता की बात आती है, तो केवल 6 पुरुष कलाकार होते हैं इसलिए निर्माताओं को युवा अभिनेताओं को सशक्त बनाने के लिए पाई में फिर से कटौती करनी पड़ती है।’ ज़ोया ने यह भी तर्क दिया कि तकनीकी दल को अच्छा भुगतान किया जाना चाहिए क्योंकि पुरुष सितारा वर्तमान में बजट का 70% हिस्सा लेता है। करण ने कहा कि कुछ युवा पुरुष सितारे 40 करोड़ रुपये चार्ज करना चाहते हैं, फिर भी अपने अभिनय विकल्पों के साथ जोखिम नहीं लेना चाहते हैं।

 

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण को बेबी गर्ल को फीड कराने में हुई दिक्कत, अपनी बेटी की झलक फैन्स को दिखाई

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें