मुंबई। साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) अपनी फिल्म लाइगर के ट्रेलर लॉन्च (Liger trailer launch) पर चप्पल पहने दिखाई दिए. साउथ के एक्टर विजय के इस सादगी भरे अंदाज की फैंस ने खूब तारीफ की और अब इसे लेकर एक्टर का रिएक्शन भी सामने आया है. इसको लेकर एक बयान सामने आया है कि लाइगर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में चप्पल में क्यों नजर आए.
बता दें कि एक्टर विजय की स्टाइलिस्ट हरमन कौर ने बताया कि उन्होंने इवेंट में 199 रुपये की चप्पल क्यों पहनी हुई थी. मुंबई में लाइगर ट्रेलर का प्रचार करने से पहले, एक्टर विजय और अनन्या पांडे दोनों साथ में ट्रेलर लॉन्च के लिए हैदराबाद में थे. अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने विजय के लुक पर मुंबई इवेंट में कमेंट किया था. उन्होंने कहा, “भाई का स्टाइल देखो, ऐसा लग रहा है, कि ये मेरे ट्रेलर लॉन्च पर आया है या मैं उनके ट्रेलर के लिए आया हूं.’” रणवीर सिंह ने उनके लुक की तुलना बॉलिवुड एक्टर जॉन अब्राहम से करदी थी, जिन्हें इवेंट्स में चप्पलों में देखा गया है.
वहीं, विजय के लाइगर के प्रचार के बारे में बात करते हुए, हरमन ने बताया कि कई ब्रांड और डिजाइनर विजय को तैयार करने के लिए लगातार मेरे संपर्क में थे. उन्होंने पिंकविला से कहा कि, ”मैं इस लुक को फुल ऑन स्टाइलिश बनाने के लिए तैयार थी, जब तक मेरे पास विजय का फोन नहीं आया. उन्होंने कहा कि उनके लुक को फिल्म के किरदार के हिसाब से रखते हैं और उनकी ड्रैसिंग सिंपल रखते हैं. उन्होंने खासतौर पर मुझसे बेसिक चप्पलों की मांग की. शुरुआत में मैं थोड़ा हिचकिचा रही थी. लेकिन मुझे हमेशा विजय के ड्रेसिंग आइडियाज पर भरोसा रहता हैं. क्योंकि मुझे पता है वो इसे टॉक ऑफ द नेशन बना ही देंगे.
दरअसल, फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर रणवीर सिंह भी पहुंचे थे और उन्होंने इसी बीच विजय देवरकोंडा को उनकी चप्पलों को लेकर ट्रोल भी किया था. रणवीर ने इस इवेंट में अपने डांस और अंदाज से खूब रंग बिखेरे थे, वहीं जब रणवीर सिंह कि नजरे विजय की हवाई चप्पल पर गई तो वो विजय से चुटकियां लेने लगे. रणवीर ने कहा, ‘भाई का स्टाइल देखो, ऐसा लग रहा है, ये मेरे ट्रेलर लॉन्च पर आया है या मैं उनके ट्रेलर लॉन्च पर आया हूं.’
Har Ghar Tiranga Campaign: 13-15 अगस्त तक अपने घरों में फहराएं तिरंगा- पीएम मोदी ने की लोगों से अपील
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…
पहले भारत के साथ तनाव, फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले…
साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी…
WhatsApp खोलें, WhatsApp खोलने के बाद कॉर्नर पर तीन लाइन पर क्लिक करें। सेटिंग ऑप्शन…
डॉ. अबे फिलिप को 'द लिवर डॉक्टर' के रूप में जाना जाता है। हाल ही…
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…