Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहरुख खान ने क्यों हनी सिंह को मारा था थप्पड़, जानें किसी गलती और कौन निर्दोष?

शाहरुख खान ने क्यों हनी सिंह को मारा था थप्पड़, जानें किसी गलती और कौन निर्दोष?

नई दिल्ली: हनी सिंह रैप इंडस्ट्री के एक जाने माने सिंगर हैं। वह अपने अंदाज़, गाने और लाइफस्टाइ की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं इस बीच बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान के साथ आई एक खबर ने लोगों के बिच हल्ला मचा दिया है। खबर है कि शाहरुख खान ने […]

Advertisement
Honey Singh Slap Controversy
  • September 2, 2024 8:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: हनी सिंह रैप इंडस्ट्री के एक जाने माने सिंगर हैं। वह अपने अंदाज़, गाने और लाइफस्टाइ की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं इस बीच बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान के साथ आई एक खबर ने लोगों के बिच हल्ला मचा दिया है। खबर है कि शाहरुख खान ने स्लैम टूर के दौरान हनी सिंह को थप्पड़ मारा था। हाल ही में रैपर हनी सिंह ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की।

सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी

बात तब की है जब मीडिया के साथ हुए एक इंटरव्यू के दौरान उनसे उनकी अब तक की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में पुछा गया, जो बॉलीवुड के किंग खान से संबंधित थी। आप को बतादे कि, लगातार खबर आ रही थी कि शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के पुरे होने के बाद हनी सिंह शाहरुख के साथ स्लैम टूर पर गए हुए थे, टूर के दोरान किसी बात पर नाराजगी की वजह से शाहरुख ने हनी सिंह को थप्पड़ मार दिया था.

Shah Rukh Khan Slap Honey Singh

थप्पड़ मारने को लेकर सवाल

हनी सिंह रैप इंडस्ट्री के एक मशहूर रैपर और सिंगर हैं, उन्होंने ने अपने गाने से हर किसी का एंटरटेन किया और नचाया भी हैं। आज भी हर पार्टी में हनी के गाने जोरो शोरो से बजते है, उनके गाने के बिना पार्ट अधूरी लगती है। आप को बता दे कि एक वक्त ऐसा भी आया जब इंडस्ट्री से अचानक हनी सिंह का नाम पूरी तरह गायब हो गया था। वहीं अब हनी ने फिर से इंडस्ट्री में कम्बैक कर लिया हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में अपने नए एल्बम ‘ग्लोरी’ से वापसी की है। इस बीच हनी लगातार अपने नए गाने का प्रमोशन करते हुए दिख रहे हैं, इस दौरान वह मीडिया से बातचीत करते हुए नज़र आएं। मीडिया से बातचीत के समय रैपर से शाहरुख खान के थप्पड़ मारने को लेकर सवाल किया गया, जिस पर उनहोंने खुल के बात की।

Yo Yo Honey Singh controversies including shahrukh khan

अब हनी सिंह की बन रही है डॉक्यूमेंट्री

कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर पुछे गए सवाल पर हनी बोलें “ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था, इस बारे में आपको मेरी आने वीले डॉक्यूमेंट्री में जानने को मिलेगा, इस सवाल का जवाब मैंने अपने डॉक्यूमेंट्री में दिया है और यह मेरे डॉक्यूमेंट्री का एक बहुत मुख्य पार्ट है.”हनी के फैंस के लिए एक बड़ी खुश खबरी है, पता चला है कि
नेटफ्लिक्स ने हनी सिंह पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है, इस डॉक्यूमेंट्री का नाम ‘फेमस’ दिया गया है. आगे बात करते हुए हनी ने बताया कि नेटफ्लिक्स की तरफ से उन्हें इन टॉपिक पर बात करने से मना किया गया है, ऐसा इसलिए क्योंकि जब डॉक्यूमेंट्री रिलीज हो तो लोग उससे देखकर कनेक्ट कर पाएं.

Yo Yo Honey Singh Documentry

पीआर रो ने उड़ाई थी खबर?

हनी को थप्पड़ मारने की इस खबर ने लोगों के बिच हल्ला मच्चा दिया था। हालाँकि, लोगों का ये भी कहना था कि ये खबरें पीआर गेम के चलते उड़ाई गई थी, जिसको नकारते हुए हनी ने कहा,“मैंने आजतक कभी पीआर कंपनी को हायर नहीं किया, मेरे फेमस होने के बाद मीडिया के साथ मेरी मुलाकात इंटरव्यू के दौरान हो जाती थी. मैं शो के अलावा किसी पार्टी या इंवेंट में भी नहीं जाता था. सबसे बड़ी बात ये यह है कि मैं मुंबई में नहीं रहता था. जब मेरे बारे में खबर फैली तो मीडिया ने अपने मन से कुछ भी छाप दिया और मैंने कभी किसी भी बात को लेकर कोई सफाई नहीं दी. मैं अपनी बात कहने के लिए एक प्लेटफार्म ढूंढ रहा था, जिसके लिए मुझे एक माइक, कैमरा और कुछ पैसे चाहिए थें.”

GLORY ALBUM YO YO HONEY SINGH

पाकिस्तानी कलाकार देखने को मिलेंगे

हनी सिंह की एल्बम पिछले महीने 26 अगस्त को रिलीज हो गई थी, इस एल्बम ‘ग्लोरी’ में पाकिस्तानी कलाकार भी शामिल है। एल्बम में पाकिस्तानी कलाकार वहाब बुगती और साहिबान को भी शामिल किया गया है। बता दें कि बुगती इटली के सिंगर लायोंग के साथ ‘बीबा’ सॉन्ग में दिख चुके हैं और साहिबान, हैंडल्स के साथ ‘रैप गॉड’ में दिखे थे.

यह भी पढ़ें: यूट्यूबर एल्विश यादव पर मंडरा रहा संकट, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने फिर बुलाया

Advertisement